दुनिया के कई देशों में पांव पसार चुका कोरोना वायरस का अभी तक पुख्ता इलाज संभव नहीं हो पाया है। ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन से लेकर हर देश की सरकारें लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दे रही है। यदि आप अपनी सेहत के प्रति सावधानी और निर्देशों का सही से पालन करोगे तो निश्चित इस बीमारी से बचा जा सकता है।
इस वायरस से बचाव के लिए मेडिकल एडवाइज़री में लोगों से कहा जा रहा है कि वे व्यक्तिगत स्वच्छता (पर्सनल हाइजीन) का ध्यान रखें। वायरस से बचने के लिए थोड़े—थोड़े समय बाद साबुन से हाथों को 20 सेकेंड तक धोएं या फिर सेनिटाइज़र का इस्तेमाल करें। अपने चेहरे, नाक और मुंह को न छुएं। साथ ही वस्तुओं को छूने के बाद हाथ धोएं, लेकिन एक ऐसी वस्तु जो आपके हाथों से ज़्यादा चेहरे को छूती है, वह है मोबाइल फोन।
शोधों के मुताबिक कोरोना वायरस फोन जैसी किसी भी कठोर सतह पर 9 दिन तक जीवित रह सकता है। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आप हाथों के साथ अपने फोन को भी डिस-इंफेक्ट करें।
तो आइए जानते हैं इन 5 तरीकों से आप अपने मोबाइल को डिस-इंफेक्ट कर सकते हैं:
शायद आपको लगता होगा कि फोन को कई बार रबिंग अल्कोहल से साफ करना सही है, हालांकि ऐसा करने से आपके फोन की कोटिंग को नुकसान पहुंचता है, जो आपके फोन को तेल और पानी से बचाती है। इन सबके बजाय आप ऐसी डिस-इंफेक्टेंट वाइप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें 70 आइसोफ्रोफाइल अल्कोहल मौजूद है।
आज के समय में लोग बहुत ज्यादा समय मोबाइल पर बिताते हैं, इस वजह से स्क्रीन पर स्मज और उंगलियों के निशान होना ज़ाहिर है। इन्हें हटाने के लिए माइक्रोफाइबर कपड़ा ज़्यादा फायदेमंद होता है, इसे आप हल्का सा गीला करके भी इस्तेमाल कर सकती हैं। फोन पर कभी सीधे पानी न डालें।
भले ही आपका मोबाइल वॉटरप्रूफ हो, उसे कभी पानी के नल में न धोएं। यहां तक कि बेस्ट वॉटरप्रूफ फोन भी पानी में सिर्फ आधा घंटा ही काम कर सकता है। इसके बावजूद, सभी एक्सपर्ट्स की यही सलाह है कि हल्के गीले कपड़े से फोन को साफ कर सकते हैं, इसके बाद एक सूखे कपड़े से भी ज़रूर साफ करें।
मोबाइल के विभिन्न भागों और कोनों में अक्सर धूल और मिट्टी जम जाती है। इसे साफ करने के लिए डक्ट टेप का इस्तेमाल करें।
इनके इस्तेमाल से बचें
घर में मौजूद रसोई या खिड़की साफ करने के क्लीनर, वेनेगर, मेकअप रिमूवर, पेपर टॉवेल, कम्प्रेस्ड एयर जैसी चीज़ों का कभी भी फोन को साफ करने के लिए इस्तेमाल न करें।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment