Producer Bhushan Kumar will make the sequel of Aashiqui and Dil Hai Manta Nahin.
साल 1990 में रिलीज हुई गुलशन कुमार के प्रोडक्शन की फिल्म ‘आशिकी’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले राहुल रॉय और अनु अग्रवाल को रातों-रात शोहरत मिली थी। इसके बाद गुलशन के बेटे भूषण कुमार ने महेश भट्ट के साथ मिलकर वर्ष 2013 में इसका सीक्वल ‘आशिकी 2’ बनाई थी, जो युवाओं के बीच हिट रही थी। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर ने काम किया था। आशिकी 2 के हिट होने के बाद से ये कयास लगाए जा रहे थे भूषण कुमार इस फ्रैंचाइजी को आगे लेकर जाएंगे। अब उन्होंने इस बारे में खुलासा कर दिया है।
टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार फिल्म आशिकी का प्रीक्वल बनाएंगे। इसके साथ ही वह और उनकी टीम आमिर खान स्टारर फिल्म ‘दिल है के मानता नहीं’ के सीक्वल को भी लाने की तैयारी कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, फिल्म ‘आशिकी भूषण के लिए स्पेशल है और ये उनकी सफल रोमांटिक फ्रैंचाइजी में से एक है। इस सीरीज की पिछली दो फिल्मों की ही तरह नई फिल्म भी म्यूजिकल होगी, जिसके बैकड्राप में एक इंटेंस कहानी होगी। इसके अलावा वह फिल्म ‘दिल है के मानता नहीं’ का भी सीक्वल बनाने जा रहे हैं। ‘ये भी एक सरल लव स्टोरी है, वैसी अब कम ही बनती हैं। कोरोना से जब सब नॉर्मल हो जाएगा तो फिल्मों पर काम शुरू हो जाएगा।’
Read More: इस फिल्म के लिए अपना सिर मुंडवाएंगे बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन
भूषण कुमार ने कहा, ‘हां, आशिकी और दिल है के मानता नहीं दोनों फिल्में आगे ले जाने के लिए बेहतरीन फ्रैंचाइजी हैं। ये दोनों ही फिल्में अपने समय में बड़ी हिट हुई थीं और मेरे पिता की वसीयत को आगे लेकर जाना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।’ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना वायरस से लड़ाई में भूषण कुमार ने भी मदद की है। उन्होंने पीएम केअर्स फंड में 11 करोड़ रुपए दान स्वरूप दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए महाराष्ट्र सरकार को 1 करोड़ रुपए सीएम रिलीफ फंड में डोनेट किए हैं।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment