भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच 9 अक्टूबर को हुए पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में जीत दिलाने वाली प्रिया पूनिया का यह डेब्यू मैच था और इसमें उन्होंने 75 रनों की शानदार पारी खेली। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में 1—0 की बढ़त हासिल कर ली है।
पहले एक दिवसीय मुकाबला बड़ौदा में हुआ। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। लेकिन उनकी शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज ली अपना खाता भी नहीं खोल पाई। दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 45.1 ओवर में 164 रनों पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई। अफ्रीका के लिए मरिजन कैप ने अर्धशतक लगाया। भारतीय टीम की गेंदबाजों ने विपक्षी टीम को नियमित अंतराल से झटके दिए, जिससे वह बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। भारतीय टीम की ओर से झूलन गोस्वामी ने 3 विकेट और शिखा पांडे, एकता बिष्ट और पूनम यादव ने 2-2 विकेट झटके। इसके अलावा एक विकेट दीप्ति शर्मा को मिला।
इसके बाद भारतीय महिला टीम सलामी लक्ष्य का पीछा करने उतरी। भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की गैरमौजूदगी में अपना डेब्यू मैच खेल रही प्रिया पूनिया ने ओपनिंग की जिम्मेदारी उठाते हुए शानदार पारी खेली। उन्होंने जैमिमा रॉड्रिग्स के साथ शानदार शुरूआत की। पूनिया ने जैमिमा के साथ पहले विकेट 83 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी में जैमिमा ने 55 रन बनाए। इसके बाद पूनिया ने नाबाद रहते हुए 124 गेंदों का सामना किया और 75 रन बनाए। उसने टीम को 8 विकेट से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रिया पूनिया का जन्म 6 अगस्त, 1996 को राजस्थान के चुरू में हुआ। 23 वर्षीय प्रिया का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा, जिसकी बदौलत से उन्हें राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका मिला। बचपन में उन्हें बैडमिंटन खेलने का शौक था। वह 9 साल की उम्र में सुराणा क्रिकेट एकेडमी से जुड़ी जहां उन्होंने क्रिकेट के गुर सीखे।
पूनिया ने दिल्ली में रह कर राजकुमार शर्मा से क्रिकेट की कोचिंग ली है। उन्होंने बेंगलुरु में सीनियर एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में दिल्ली टीम का प्रतिनिधित्व किया था। इस दौरान उन्हें अपने बल्ले से प्रदर्शन करने का मौका मिला और 8 मैचों में 407 रन बनाए। प्रिया ने तमिलनाडु के खिलाफ 143 और गुजरात के खिलाफ 125 की शानदार शतकीय पारी खेली थी।
अपने पहले एक दिवसीय मैच में शानदार अर्धशतक लगाने वाली प्रिया अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता सुरेंद्र पूनिया को देती हैं। उनके पिता ने अपनी बेटी की काबिलियत देखते हुए एक अलग ही मैदान और उस पर पिच बनवा दी थी। अब तक के पूरे करियर में उनके पिता के मार्गदर्शन की महत्वपूर्ण भूमिका है।
प्रिया का इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी—20 मैच खेल चुकी हैं। 23 वर्षीय प्रिया पूनिया ने इसी वर्ष न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने 7 रन बनाए थे। तीन मैचों में प्रिया पूनिया केवल 9 रन बना पाई थीं और टीम से बाहर हो गई थी, लेकिन उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में शानदार अर्धशतक लगाकर एकदिवसीय कॅरियर में शानदार शुरूआत की।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment