Pakistan: price fixed of the ancestral home of actors Dilip Kumar and Raj Kapoor based in Peshawar.
पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने बाॅलीवुड में अपने जमाने के सुपरस्टार अभिनेता दिलीप कुमार और राज कपूर के पैतृक घरों की कीमत तय की है। जानकारी के अनुसार, दिलीप कुमार के घर की कीमत 80,56,000 रुपये और राज कपूर के मकान की कीमत 1,00,50,000 रुपये निर्धारित की है। प्रांतीय सरकार ने सितंबर माह में हिंदी सिनेमा के इन दोनों दिग्गजों के पुश्तैनी मकानों को ऐतिहासिक इमारतों के संरक्षण के लिए खरीदने का फैसला किया है। इनमें ऐसे मकानों की सूची है जो जर्जर हालत में हैं या खंडहर हो चुके हैं।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि पिछले महीने ही खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने कहा था कि दिलीप कुमार और राज कपूर दोनों अभिनेताओं के घर बेहद जर्जर हालत में हैं। इसके बाद पाकिस्तान की सरकार ने इनका संरक्षण करने का फैसला किया। उत्तरी पाकिस्तानी शहर के मध्य में स्थित दोनों इमारतों को राष्ट्रीय धरोहर भी घोषित किया जा चुका है।
पेशावर के डिप्टी कमिश्नर मुहम्मद अली असगर ने कहा कि बाॅलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार के चार मरला घर की कीमत 80,56,000 रुपये तय की गई है, जबकि राज कपूर के छह मरला मकान की कीमत 1,00,50,000 रुपये तय की गई है। उल्लेखनीय है कि बाॅलीवुड के इन दोनों अभिनेताओं के परिवार आजादी से पहले यानि कई दशकों पहले पेशावर छोड़कर इस तरफ, हिंदुस्तान आ गए थे।
Read More: भारत में बाफ्टा ब्रेकथ्रू पहल के एंबेसडर बने संगीतकार ए.आर. रहमान
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment