हलचल

राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान राहुल गांधी अपने मोबाइल में ऐसा क्या देख रहे थे कि वायरल हो रहा है वीडियो?

सत्रहवीं लोकसभा के चुनाव परिणामों के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज गुरुवार को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। उन्होंने अपने अभिभाषण में नरेन्द्र मोदी सरकार के अगले पांच साल के एजेंडे को देश के सामने रखा। राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में बताया कि किस तरह मोदी सरकार न्यू इंडिया की नींव रख रही है। इस दौरान सदन में लोकसभा, राज्यसभा के लगभग सभी सांसद मौजूद रहे। लगातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने पीएम नरेन्द्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने राष्ट्रपति का स्वागत किया।

राष्ट्रपति ने अपने एक घंटे से थोड़े लंबे अभिभाषण में देश का विकास, नीति समेत कई बड़े मुद्दों का ज़िक्र किया। इस दौरान उन्होंने नई सरकार को भी बधाई दी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संबोधन के बीच का कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अभिभाषण के दौरान वह मोबाइल देखते हुए नजर आ रहे हैं। राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान पहले 24 मिनट राहुल गांधी अपने मोबाइल में व्यस्त रहे।

अभिभाषण के दौरान राहुल गांधी ने क्या किया?

राष्ट्रपति के अभिभाषण के पहले 24 मिनट मोबाइल पर स्क्रोल और कुछ टाइप करने के बाद फिर अगले 20 मिनट वह बगल में बैठीं अपनी मां और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी से कुछ बातचीत करते रहे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार भी राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान मेज नहीं थपथपाई। उन्होंने सिर्फ आखिर में एक सेकेंड के लिए मेज को नाममात्र के लिए छुआ। वहीं, उनकी मां और रायबरेली सांसद सोनिया गांधी ने लगभग 6 बार मेज थपथपाई। सोनिया ने 17वीं लोकसभा में अधिक महिला सांसदों के चुने जाने और मसूद अजहर के अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित होने पर भी सोनिया ने मेज थपथपाई। लेकिन इस दौरान भी राहुल अपने मोबाइल में व्यस्त रहे।

जब सभी सांसद मेज थपथपा रहे थे तब भी शांत बैठे दिखे राहुल

राष्ट्रपति कोविंद के अभिभाषण के दौरान सबसे ज्यादा लंबे समय तक सांसदों ने तब मेज थपथपाई, जब उन्होंने उरी सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक का जिक्र किया। इस दौरान सोनिया गांधी ने भी मेज थपथपाई पर राहुल गांधी नीचे देखते हुए शांत बैठे रहे। मां सोनिया ने कई बार उनकी तरफ मुड़कर भी देखा मगर वह जस के तस बैठे रहे। राहुल का ध्यान 11:40 बजे के बाद तस्वीरें खींचने में ज्यादा रहा।

Read More: शिखर धवन के विश्व कप से बाहर होने समेत क्रिकेट की 3 बड़ी ख़बरें!

बीच में सोनिया और राहुल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र की तरफ देखकर कुछ चर्चाओं में खोए रहे। फिर राहुल गांधी मंच की तस्वीरें खींचकर सोनिया को दिखाने में ज्यादा व्यस्त नजर आए। भाषण खत्म हुआ तो राहुल चलने लगे। तब मां सोनिया ने उनको इशारा किया कि राष्ट्रपति अभिनंदन करने के लिए आ रहे हैं। जब राष्ट्रपति राहुल गांधी के पास पहुंचे तो उन्होंने खुद नमस्कार करके हाथ आगे बढ़ाया, जिसके बाद राहुल ने उनसे हाथ मिलाया।

इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के दौरान जब पूरे देश की नजरें अग्रिम पंक्ति पर बैठे नेताओं पर हैं तो सवाल यही है कि आखिर राहुल गांधी का ध्यान मोबाइल में क्यों था? कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष होते हुए राहुल गांधी का इस तरह का व्यवहार या तो उनकी सियासी अपरिपक्वता को दिखाता है या वह खुद ही संसद में अपनी भूमिका को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है।

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

10 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

10 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

10 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

10 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

11 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

11 months ago