Prashant Kishor may soon form his new party, He will start campaign from Bihar
देश के प्रमुख चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सोमवार को अपने नए ‘जन सुराज’ अभियान का शंखनाद किया। वो इसकी शुरुआत बिहार से करने जा रहे हैं। हालांकि, उन्होंने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि क्या वे अपनी कोई पार्टी बनाने जा रहे हैं? उनके इस ऐलान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस में शामिल होने व सबसे पुरानी पार्टी के कायाकल्प का मिशन बीच में छूटने के कारण प्रशांत किशोर अब राजनीतिक शुरुआत करने की योजना पर काम कर रहे हैं। उन्होंने इस बात का इशारा कर दिया है कि अब वह अपनी राजनीतिक पार्टी के लिए ही रणनीति तैयार करेंगे।
पीके के नाम से मशहूर राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक ट्वीट कर अपने नए अभियान का ऐलान किया। उन्होंने लिखा, ‘लोकतंत्र का एक सार्थक भागीदार बनने और जन-समर्थक नीतियों को आकार देने में मदद करने की मेरी खोज ने बीते 10 सालों में उतार-चढ़ाव देखे हैं। अब मैं नया पन्ना पलटने जा रहा हूं। अब मुद्दों और जन सुराज के मार्ग को बेहतर ढंग से समझने के लिए ‘रियल मास्टर्स’ यानि जनता के पास जाने का समय आ गया है, इसकी शुरुआत बिहार से होगी।’
प्रशांत किशोर की नई पार्टी कब तक लॉन्च होगी, अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन पीके जल्द ही एक साथ पूरे देश में अपनी पार्टी लॉन्च करेंगे। जानकारी के अनुसार, खुद प्रशांत किशोर इनदिनों पटना में ही हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वे अपने लिए यहीं नई रणनीति प्लान कर रहे हैं।
पीके ने अपने एक ट्वीट में कहा, ‘लोकतंत्र में प्रभावशाली योगदान देने की उनकी भूख और लोगों के प्रति कार्य नीति तैयार करने में मदद करने का सफर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। आज जब वह पन्ने पलटते हैं तो लगता है कि समय आ गया है कि असली मालिकों के बीच जाएं। यानि लोगों के बीच जाएं ताकि उनकी समस्याओं को बेहतर तरीके से समझ सकें और ‘जन सुराज’ के पथ पर अग्रसर हो सकें।’
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की पिछली दिनों कांग्रेस पार्टी में किसी बड़े पद पर शामिल होकर काम करने को लेकर चर्चाएं थी। गत दिनों ही उन्होंने साल 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन को लेकर पार्टी के कायाकल्प का एक प्रेजेंटेशन भी पेश किया था, हालांकि कांग्रेस और उनके बीच बात नहीं बनी और इस बातचीत के अंतिम दौर में उन्होंने कांग्रेस के साथ उसकी शर्तों पर जुड़ने से मना कर दिया। कांग्रेस से बात बिगड़ने के बाद से पीके लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।
पीके उर्फ प्रशांत किशोर का जन्म वर्ष 1977 में बिहार राज्य के बक्सर जिले में हुआ था। उनकी माता उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से हैं, वहीं उनके पिता बिहार सरकार में चिकित्सक पद पर कार्यरत हैं। उनकी पत्नी का नाम जाह्नवी दास है, जो असम के गुवाहाटी में डॉक्टर हैं। प्रशांत किशोर और जाह्नवी का एक बेटा है। पीके ने 34 साल की उम्र में अफ्रीका में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की नौकरी छोड़कर साल 2011 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम से जुड़े थे। हालांकि, वे वर्ष 2014 में मोदी सरकार को केंद्र की सत्ता में लाने की वजह से चर्चा में आए थे।
प्रशांत को एक बेहतरीन चुनावी रणनीतिकार के तौर पर जाना जाता है। वह पर्दे के पीछे रहकर चुनावी रणनीति को अंजाम देते रहे हैं। पीके इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आई-पैक) नाम का एक एजेंसी चलाते हैं। यह कंपनी लीडरशिप, पॉलिटिकल स्ट्रैटेजी, इलेक्शन स्ट्रैटेजी, मैसेज कैंपेन और स्पीच की ब्रांडिंग का काम करती है।
कांग्रेस ने सुनील जाखड़ और केवी थॉमस को सभी पदों से हटाया, 5 MLA को किया निलंबित
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment