Pragyan Ojha retired after not getting a place back in Team India for seven years.
करीब 5 साल तक भारत की सीनियर टीम का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रतिनिधित्व करने वाले स्पिनर प्रज्ञान ओझा आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। मूल रूप से ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के रहने वाले प्रज्ञान का जन्म 5 सितंबर, 1986 को हुआ था। ओझा 13 साल की उम्र में परिवार के साथ हैदराबाद आ गए थे और तब से वहीं रह रहे हैं। उनके पिता महेश्वर ओझा राज्य सरकार से रिटायर्ड अफसर हैं। वहीं, उनकी मां बिदुलता लिटरेचर में मास्टर्स डिग्री पास हैं। इस खास मौके पर जानिए प्रज्ञान ओझा के बारे में कुछ अनसुनी बातें…
एक दिलचस्प बात यह है कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का विदाई टेस्ट प्रज्ञान ओझा का भी आखिरी टेस्ट मैच साबित हुआ। इसके बाद उन्हें टीम इंडिया के लिए दोबारा खेलने का मौका नहीं मिला। अपने अंतिम टेस्ट में ओझा कुल 10 विकेट (5/40, 5/49) लेकर ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे थे। ओझा की शानदार स्पिन गेंदबाजी की बदौलत मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर के उस आखिरी और विदाई मैच को भारत ने वेस्टइंडीज पर पारी और 126 रनों से जीत के साथ अपने नाम किया था।
धीमी गति वाले बांए हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने वर्ष 2008 में भारत के लिए वनडे टीम में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल और टेस्ट टीम में भी जगह बनाई। ओझा ने साल 2008 से 2013 तक यानि पांच साल तक भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के लिए 24 टेस्ट, 18 वनडे और 6 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले। प्रज्ञान ओझा ने 24 टेस्ट मैचों में 113 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें 7 बार पांच विकेट और एक बार 10 विकेट उन्होंने एक मैच में चटकाए हैं।
प्रज्ञान ओझा ने 18 एकदिवसीय मैचों में 21 विकेट लिए हैं। वहीं, टी-20 अंतरराष्ट्रीय की बात करें तो उन्होंने 6 मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए हैं। बतौर बल्लेबाज उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 89 रन, वनडे में 46 और टी-20 में 10 रन बनाए हैं। वे 92 आईपीएल मैचों में 89 विकेट भी ले चुके हैं। ओझा को पिछले 7 साल से टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही थी। ऐसे में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहना ही उचित समझा।
साल 2010 में प्रझान ओझा ने 16 मई को कराबी कैलाश से शादी की, जो उस वक़्त हैदराबाद यूनिवर्सिटी से बायोकेमिस्ट्री में पीएच.डी कर रही थी। इन दोनों कपल का एक बेटा योहान युगांत ओझा है, जिसका जन्म सितंबर 2019 में हुआ। इसके अलावा ओझा की पत्नी कराबी के पिता कैलाश चंद्र बराल और उसकी मां चंचला नायक दोनों ही यूनिवर्सिटी में क्रमश अंग्रेजी और विदेशी भाषा के प्रोफेसर हैं।
Read Also: सौ से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले इंडिया के दूसरे तेज गेंदबाज हैं इशांत शर्मा
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment