मध्यप्रदेश में अचानक सियासी सरगर्मी बढ गई हैं। एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने के लिए उनके विधायकों को बंधक बनाने का बडा आरोप लगाया है। वहीं भाजपा ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। इस मामले में गुरुग्राम स्थित एक होटल में हाईवोल्टेज ड्रामा भी चलता रहा। जानें, क्या है पूरा मामला
एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के ट्वीट से राजनैतिक हलचल मच गई। सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा कमलनाथ सरकार के विधायकों की खरीद फरोख्त का प्रयास कर रही है और कांग्रेस के 6 विधायकों सहित लगभग एक दर्जन विधायक भाजपा के कब्जे में हैं।
जानकारी के अनुसार गुरुग्राम स्थित एक होटल में एमपी के 10 विधायक ठहरे हुए थे। इस दौरान कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया कि सरकार को अस्थिर करने की कोशिश में भाजपा इन विधायकों को यहां लाई और बंधक बनाकर रखा गया है।
गुरुग्राम स्थित एक होटल में एमपी के 10 विधायक रूकने की खबर मिलते ही कमलनाथ सरकार हरकत में आ गई। कांग्रेस ने सरकार में मंत्री जयवर्धन सिंह व जीतू पटवारी को इस मामले में दिल्ली भेजा जहां देर रात तक होटल में ड्रामा चलता रहा और खबर है कि कांग्रेस ने 6 विधायकों को यहां से निकाल लिया। इसके अलावा एक समाचार एजेंसी का भी वीडियो आया है जिसमें जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह के साथ बसपा से निलंबित विधायक रमाबाई देखी जा रही हैं।
Read More: कमलनाथ सरकार की घोषणा, एमपी में रिलीज से पहले फिल्म ‘थप्पड़’ टैक्स फ्री
इधर भाजपा ने कांग्रेस द्वारा विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर लगाए जा रहे गंभीर आरोपों को खारिज कर दिया है और कहा है कि भाजपा का इस मामले में कोई लेना देना नहीं है बल्कि कांग्रेस की यह अंतर्कलह है जिसका जवाब कमलनाथ,सिंधिया व दिग्विजय को देना चाहिए।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment