बैंगलुरू में एक मृत भिखारी के पास से पुलिस को काफी सारा पैसा बरामद हुआ है। काफी सालों से बैंगलुरू कैंट स्टेशन के पास भीख मांगने वाले इस शख्स की पहचान शरीफ साब के रूप में हुई है जिसका एक पैर नकली था। बैंगलुरू पुलिस को मंगलवार को शरीफ का शव पड़ा हुआ मिला जिसके नकली पैर में से 96 हजार 760 रूपए बरामद हुए।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात को शरीफ का शव सड़क पर पड़ा हुआ था जिसके बाद वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने उसे देखकर रेलवे पुलिस को सूचना दी। रेलवे पुलिस ने बाद में हाई ग्राउंड्स थाना पुलिस को शव को मुर्दाघर भिजवाकर उसका पोस्टमार्टम करवाने के लिए बुलावाया। हाई ग्राउंड्स पुलिस जब शव को ले जाने लगी तो पुलिस को उसका नकली पैर कुछ ज्यादा ही भारी लगा। भिखारी के पैर को जब अलग किया गया तो उसमें रखा कैश देखकर तो पुलिस के भी होश उड़ गए। पुलिस को पैर के अंदर से सिक्कों और नोटों की बड़ी खेप बरामद हुई।
पुलिस को शरीफ के पैर में से कुल 1705 नोट बरामद हुए, जिसमें 500 के 42 नोट, 100 के 470 नोट, 200 के 20 नोट, 50 के 215 नोट, 20 के 430 नोट और 10 के 528 नोट मिले। अब उसने ये पैसे कहां से कमाए ये राज तो उसी के साथ ही चला गया लेकिन हैदराबाद में रहने वाली उसकी बहन से पुलिस पूछताछ करने में जुट गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया था कि शरीफ स्टेशन के आसपास की होटलों में खाना खाता था रेलवे स्टेशन के बाहर सोता था। उसके पैर में गैगरीन हो गया था जिसके बाद उसे काटकर नकली पैर लगाया गया था।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment