PM Modi will communicate with those who help the needy in Varanasi.
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण देशभर में लागू किए गए करीब दो माह के पूर्ण लॉकडाउन के दौरान गरीब और दैनिक मजदूरी करने वाले श्रमिकों के लिए गुजारा करना मुश्किल हो गया था। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव क्षेत्र वाराणसी समेत देशभर में कई सामाजिक संस्थानों ने जरूरतमंदों की मदद की। ऐसे में अब लॉकडाउन के दौरान वाराणसी में जरूरतमंदों की मदद करने वालों से गुरुवार को पीएम मोदी संवाद करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुबह 11 बजे से होने वाले इस संवाद में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे। ये कलेक्ट्रेट, कमिश्नरी सभागार और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम ऑफिस में संवाद करेंगे।
आपको बता दें कि वाराणसी यानी भगवान शिवशंकर की नगरी काशी के बारे में यह कहा जाता है कि यहां कोई भूखा नहीं सोता है। इसी को चरितार्थ करते हुए संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान 100 से अधिक सामाजिक संस्थाओं ने लगभग 20 लाख फूड पैकेट और 2 लाख राशन किट का वितरण जरूरतमंदों में किया। इसके अलावा कई संस्थाओं ने लोगों के बीच सैनिटाइजर और फेस मास्क वितरण कर कोरोना वायरस महामारी से बचाव के प्रति उन्हें जागरूक किया, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से उन लोगों को सम्मानित भी किया गया।
Read More: भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की 327 करोड़ की संपत्ति जब्त, ईडी ने की बड़ी कार्रवाई
इसके बाद अब जरूरतमंदों की सेवा करने वाले लोग पीएम मोदी को लॉकडाउन के दौरान किए गए अपने सेवा कार्यों के बारे में अवगत कराएंगे। वहीं, भाजपा के महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय द्वारा स्वागत संबोधन होगा। जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस संवाद के लिए कमिश्नरी सभागार, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के कार्यालय और कलेक्ट्रेट में 33-33 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इन लोगों में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment