भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महान क्रांतिकारी, चिंतक, राष्ट्रवादी नेता, ओजस्वी वक्ता व दूरदर्शी राजनेता वीर सावरकर की जयंती पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने उन्हें याद करते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘वीर सावरकर की जयंती पर मैं उनको नमन करता हूं, हम उन्हें उनकी बहादुरी, स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान और हजारों लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए नमन करते हैं।
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने वीर सावरकर को श्रद्धांजलि देते हुए अपनी ट्विटर पोस्ट में लिखा, ‘अपनी अभिजात देशभक्ति से वीर सावरकर बस एक नाम भर नहीं रहा, वह राष्ट्रभक्ति का एक मंत्र, एक विचार बन गया है। भारत की अखंडता के प्रबल पक्षधर वीर सावरकर का महामंत्र था एक राष्ट्र-एक संस्कृति भाव। देश की स्वतंत्रता के लिए उनका संघर्ष व राष्ट्रप्रेम हर भारतीय के लिए प्रेरणास्त्रोत है। वीर सावरकर ने भारत की स्वतंत्रता के लिए अनेकों यातनायें सहीं। देश के लिए इतने कष्ट सहने वाला विश्व में सावरकर जैसा शायद ही कोई हो। उन्होंने अस्पृश्यता के खिलाफ भी लड़ाई लड़ी और मंदिरों में दलित समाज के प्रवेश के लिए संघर्ष किया।
इसके अलावा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर वीर सावरकर को याद किया। रक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘वीर सावरकर भारत माता के ऐसे सपूत थे, जिन्होंने अदभुत जीवट और राष्ट्रप्रेम का परिचय देते हुए इस देश को आज़ाद कराने में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने ‘एक भारत और मजबूत भारत’ की कल्पना की जिसे साकार करने का संकल्प हर भारतीय के मन में है। सावरकर जी की जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं!’
Read More: प्रवासी मजदूरों के लिए नया बिल लाने की तैयारी में केंद्र सरकार
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी वीर सावरकर को याद करते हुए ट्विटर पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, ‘सावरकर जी एक महान देशभक्त, एक बहुत निराले साहित्यकार थे। भाषा शुद्धि का काम और समाज सुधारने के लिए उन्होंने नींव का पत्थर का काम किया है। सावरकर जी पीढ़ी दर पीढ़ी प्रेरणा देते रहेंगे। वीर सावरकर की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।’
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment