PM Modi to address UN General Assembly on 27th September, 2019.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज के दौर में दुनिया के सबसे ताकतवर राजनीतिज्ञ में से एक माना जाता है। पीएम मोदी भारत में तो प्रसिद्ध है ही लेकिन, देश के बाहर भी अन्य अंतर्राष्ट्रीय नेताओं की तुलना में ज्यादा पॉपुलर हैं। ख़बर है कि प्रधानमंत्री मोदी अगले महीने की 27 तारीख को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित कर सकते हैं। यह भी माना जा रहा है कि पीएम मोदी, यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली (UNGA) में वैश्विक समस्याओं के साथ-साथ आतंकवाद पर भी भारत का रखेंगे। इसके अलावा वे दुनिया के सामने नए कश्मीर की तस्वीर पेश कर सकते हैं।
हाल में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि वह भी यूएनजीए में कश्मीर की स्थिति पर अपना पक्ष रखेंगे। मीडिया जानकारी के अनुसार 27 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूएनजीए को संबोधित करेंगे। इसके बाद पाक के पीएम इमरान खान को भी यूएनजीए में संबोधन देना है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अगले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में अपने संबोधन के दौरान कश्मीर का मुद्दा प्रमुखता से उठाएंगे। एक बड़े अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार, यूएनजीए में इमरान का भाषण भी उसी दिन होना जिस दिन भारत के पीएम मोदी का होगा। यानि दोनों देशों के प्रधानमंत्री यूएनजीए में एक ही दिन 27 सितम्बर को संबोधन देंगे।
Read More: जानिए कौन हैं कश्मीर की अंतिम हिंदू रानी जिस पर बनने जा रही है बायोपिक?
जम्मू-कश्मीर राज्य को धारा 370 और 35ए के जरिए दिए गए विशेष दर्जे को समाप्त करने और उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के केंद्र सरकार के फैसले से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। दुनिया में कहीं से भी साथ नहीं मिलने पर पाकिस्तान लगातार जंग की धमकी दे रहा है। भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करना और उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटना उसका आंतरिक मामला है। इसके साथ ही भारत ने पड़ोसी देश पाकिस्तान को हकीक़त स्वीकार करने की नसीहत दी है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment