लोकसभा चुनाव के पहले सत्र के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने संसदीय बैठक रखी। बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद यह पहली बार था जब सारे सांसद और पीएम पहली बार मिल रहे थे। बैठक में पीएम मोदी सांसदों को आने वाले समय की कई चुनौतियों से अवगत करवाया तो कुछ सांसदों की जमकर क्लास लगाई।
वहीं बैठक में एक सांसद ने अपनी ओर सभी का ध्यान आकर्षित किया वो हैं लोकजनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के सांसद और रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान, जी हां, बैठक में पीएम ने चिराग की खूब तारीफ की और अन्य सांसदों को उनसे सीखने को कहा।
मोदी तारीफ करते हुए बोले कि चिराग पासवान संसद में पूरी तैयारी के साथ आते हैं, वो हर बिल पर अपना भाषण तैयार करते हैं। इसके साथ ही चिराग संसद की हर प्रक्रिया में शामिल रहते हैं। चिराग इस समय बिहार की जमुई लोकसभा सीट से सांसद हैं। 2014 में भी उन्हें इसी सीट से जीत हासिल हुई थी।
इसके आगे पीएम मोदी ने सांसदों की क्लास लगाते हुए कहा कि हर सांसद को लोकसभा की हर दिन की कार्यवाही से कुछ सीखना चाहिए। वहीं नए सांसदों को सख्त संदेश देते हुए पीएम बोले कि आपको अभी से किसी तरह की बयानबाजी में नहीं फंसना चाहिए।
आपको ज्ञात होगा कि पीएम मोदी ने एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने के दौरान भी सांसदों को एक अहम नसीहत देते हुए छपास और दिखास से बचने को कहा था।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment