हलचल

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद से की मुलाकात, पंजाब में हुई सुरक्षा चूक का दिया विवरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह राष्ट्रपति भवन पहुंचे। यहां उन्होंने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की और बुधवार को पंजाब में उनके काफिले में हुए सुरक्षा उल्लंघन का प्रत्यक्ष विवरण दिया। वहीं, इससे पहले राष्ट्रपति कोविंद ने सुरक्षा में गंभीर चूक पर चिंता जताई थी। इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई है। वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह ने चीफ जस्टिस एनवी रमना के सामने इस मामले को रखते हुए घटना पर रिपोर्ट लेने और पंजाब सरकार को दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश देने की मांग की।

वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका की एक कॉपी पंजाब सरकार को भी सौंपने को कहा। शुक्रवार को इस मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई होगी। इस मामले में अब पंजाब सरकार ने उच्च स्तरीय कमिटी का गठन किया है। समिति में जस्टिस (रिटायर्ड) मेहताब सिंह गिल और प्रमुख सचिव (गृह मामले एवं न्याय) अनुराग वर्मा शामिल होंगे। यह समिति तीन दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी।

उपराष्ट्रपति नायडू ने भी गहरी चिंता व्यक्त की

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा चूक पर प्रधानमंत्री मोदी से बात की और मामले को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की। देश के पीएम की सुरक्षा में हुई इस चूक पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए उपराष्ट्रपति नायडू ने अपेक्षा की कि सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं, जिससे भविष्य में दोबारा इस प्रकार की चूक न हो।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने राज्यपाल से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले को लेकर पंजाब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में एक शिष्टमंडल राज्यपाल से आज राजभवन में मुलाकात की। उधर, पंजाब सरकार ने फिरोजपुर में फंसे पीएम मोदी के काफिले और बाद में लौटने के मामले को सुरक्षा में चूक नहीं माना है, लेकिन इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार पर लगाए ये आरोप

केंद्रीय गृह मंत्रालय इस मामले को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और ट्रेवल प्लान के बारे में पंजाब सरकार को पहले ही बता दिया गया था। उन्हें इससे जुड़े तमाम इंतजाम करने थे, जो नहीं किए गए। गृह मंत्रालय ने कहा कि जब प्रधानमंत्री का यात्रा मार्ग बदल गया तो पंजाब सरकार को अतिरिक्त सुरक्षा तैनाती करनी थी, ताकि सड़क मार्ग से यात्रा सुरक्षित रहे, लेकिन अतिरिक्त इंतजाम नहीं किए गए।

जानिए क्या है पीएम मोदी से जुड़ा पूरा मामला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 5 जनवरी, बुधवार को पंजाब में फिरोजपुर जाने का कार्यक्रम था। मौसम साफ नहीं होने और बारिश के कारण पीएम को बठिंडा एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के जरिए जाना पड़ा, लेकिन इस दौरान हुसैनीवाला से 30 किलोमीटर पहले रास्ते में हजारों प्रदर्शनकारी मिल गए, जिस कारण उनका काफिला तकरीबन 20 मिनट बेहद असुरक्षित क्षेत्र में रुका रहा।

जिस इलाके में पीएम मोदी का काफिला रुका था, वह आतंकियों के अलावा हेरोइन तस्करों का गढ़ माना जाता है। पिछले साल सितंबर माह में इसी क्षेत्र में आतंकी वारदात को अंजाम दिया गया था। लिहाजा, केंद्रीय गृह मंत्रालय के अलावा पीएम सिक्योरिटी के तमाम अधिकारियों के चेहरे पर शिकन पैदा होना जायज था। इस मामले के बाद से पंजाब में सियासत गरमा गई।

फिरोजपुर में रैली करनी पड़ी रद्द, बठिंडा लौट आए पीएम

इस घटना के बाद सुरक्षा कारणों की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिरोजपुर जाने के कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया। उनका काफिला वापस बठिंडा एयरपोर्ट पर लौट आया। केंद्र ने पंजाब सरकार से इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। उधर, बठिंडा एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने पंजाब सरकार के अफसरों से कहा, ‘अपने सीएम (चन्नी) को थैंक्स कहना कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया।’

पंजाब चुनाव से पहले शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस के चार नेताओं ने ज्वाइन की भाजपा

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

10 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

10 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

10 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

10 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

11 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

11 months ago