PCB appoints Babar Azam as ODI and Azhar Ali as Test captain.
पीसीबी यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना महामारी के बीच राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के नए कप्तानों की घोषणा की है। पीसीबी ने बाबर आज़म को वनडे टीम और अज़हर अली को टेस्ट टीम का कप्तान घोषित किया है। इन दोनों को अगले एक साल के लिए यह नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाबर पहले से ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान टीम की कप्तानी कर रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पिछले साल अक्टूबर में सरफराज अहमद को कप्तानी से हटा दिया था। उसके बाद पहली बार अधिकारिक रूप से बाबर आज़म को पाकिस्तान वनडे टीम की कमान सौंपी गई है।
बाबर आज़म को वनडे और अज़हर अली को टेस्ट टीम का कप्तान बनाए जाने का ऐलान करने के बाद पाकिस्तान टीम के मुख्य चयनकर्ता और कोच मिस्बाह उल हक ने दोनों को बधाई दी। मिस्बाह ने कहा कि पीसीबी का यह बिल्कुल सही निर्णय है। यह जरूरी था कि टीम के कप्तान को भविष्य के लिए अपनी स्पष्ट भूमिका के बारे में जानकारी हो। उन्होंने आगे कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि ये दोनों टीम को नई ऊंचाईयों तक ले जाएंगे।
Read More: 9 हफ्ते परिवार से दूर रहने वाले खिलाड़ियों को ही मिलेगी इंग्लैंड टीम में जगह
जानकारी के लिए बता दें, इस सीजन में पाकिस्तान टीम को आयरलैंड में 2 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं। इसके बाद पाक टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी। वहां जुलाई से सितंबर के बीच दोनों टीमें 3 टेस्ट और तीन ही टी-20 मैच खेलेंगी। उसके बाद पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका में अक्टूबर के महीने में 3 वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं। जबकि नवंबर में पाकिस्तान टीम अपने दौरे पर जिम्बाब्बे जाएंगी। पाक और जिम्बाब्बे के बीच तीन टी-20 और 3 वनडे मैच खेले जाने हैं। वहीं, पाकिस्तान टीम को एशिया कप और आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लेना है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment