यूएई में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार रात को हुए एक मैच में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हरा दिया। विश्व कप पहली बार टीम इंडिया को हराने का पाकिस्तान में जमकर जश्न मनाया गया। यहां तक कि जश्न मनाने वाले पाकिस्तानी होश भी खो बैठे। राजधानी इस्लामाबाद, कराची व रावलपिंडी जैसे बड़े शहरों में हजारों लोगों भीड़ सड़कों पर उतर आई। इस दौरान कई लोगों ने जश्न मनाने हुए हवाई फायरिंग भी कर दी। कराची में हुई फायरिंग से 12 लोगों के घायल होने की जानकारी है। कराची पुलिस के मुताबिक, गोली लगने से एक सब-इंस्पेक्टर भी घायल हुआ है।
जीत के जश्न के दौरान कराची के ओरंगी टाउन के सेक्टर-4 और 4K चौरांगी में फायरिंग से दो लोग घायल हुए। कराचाी पुलिस के अनुसार, गुलशन-ए-इकबाल में फायरिंग में शामिल लोगों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान एक सब- इंस्पेक्टर को भी गोली लग गई। इसके अलावा सचल गोठ, ओरंगी टाउन, न्यू कराची, गुलशन-ए-इकबाल और मलीर में भी हवाई फायरिंग हुई। यहां भी कई लोग गोली लगने से जख्मी हुए।
भारत पर जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानि पीसीबी चीफ रमीज राजा ने सोशल मीडिया पर कहा- यह पहली जीत है और सबसे यादगार भी। हमारे लिए यह गर्व का पल है, जिसके लिए पूरी टीम को धन्यवाद। यह यादगार सफर की शुरुआत है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया किसी आईसीसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों पहली बार हारी है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 151 बनाए। भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 57 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट झटके। वहीं, मैच में 152 के लक्ष्य का पीछा कर रही पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बिना कोई विकेट गवाए 10 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।
Read Also: टी-20 में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज बनीं भारत की जेमिमा
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment