पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज उमर अकमल के लिए कोरोना महामारी के बीच एक बुरी ख़बर सामने आई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कड़ा फैसला लेते हुए मैच फिक्सिंग के मामले में उमर अकमल पर तीन साल का प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। कई बार विवादों में आ चुके अकमल को एक कमेटी ने सुनवाई के बाद सोमवार को यह सज़ा सुनाई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अकमल पर सटोरियों की ओर से पीएसएल में मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क किए जाने के बाद जानकारी छुपाने का आरोप था।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को बल्लेबाज उमर अकमल के मामले की सुनवाई के बाद सज़ा का ऐलान किया। इस दौरान बोर्ड ने बताया, ‘उमर अकमल पर सभी तरह की क्रिकेट खेलने को लेकर तीन साल का प्रतिबंध लगाया गया है। अनुशासनात्मक कमेटी के चेयरमैन जस्टिस (सेवानिवृत), फ़ज़ल ए मिरान चौहान द्वारा यह प्रतिबंध लगाने का फैसला सुनाया गया है।’
उमर अकमल पर लगाया गया यह तीन साल का प्रतिबंध 20 फरवरी से लागू होगा। दरअसल, इस दिन उन्हें बोर्ड के एंटी करप्शन कोड द्वारा निलंबित किया गया था। एंटी करप्शन कोड के मुताबिक जब भी किसी खिलाड़ी को मैच फिक्सिंग से लिए संपर्क किया जाता है तो उसे इस बात की जानकारी फौरन ही बोर्ड को देनी होती है, लेकिन उमर अकमल ने सटोरियों के संपर्क करने की बात पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से छुपाई थी।
Read More: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की इस पूर्व कप्तान ने लिया संन्यास
उमर अकमल पर 3 साल के प्रतिबंध की घोषणा अनुशासनात्मक कमेटी द्वारा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ हुई सुनवाई के बाद की गई है। गौरतलब है कि अकमल को वर्ष 2009 में टेस्ट शतक जड़ने के बाद शोहरत हासिल हुई थी, लेकिन उनका पूरा कॅरियर विवादों से भरा रहा है। कई बार उनके ऊपर फिक्सिंग जैसे संगीन आरोप लगाए गए, जिसकी वजह से उन्हें प्रतिबंधित भी किया गया। फरवरी 2014 में उमर अकमल को ट्रैफिक सिग्नल के नियमों को तोड़ने की वजह से पाकिस्तान में गिरफ्तार भी किया गया था। उमर पाकिस्तान टीम के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल के भाई भी हैं।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment