Pak PM Imran Khan proposed to Prime Minister Modi for a debate on TV.
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टीवी डिबेट के जरिए बहस की चुनौती दी है। इमरान ने कहा है कि इस तरह से दोनों देश एक-दूसरे के बीच के विवाद सुलझा सकते हैं। गौरतलब है कि भारत ने पांच अगस्त 2019 को कश्मीर से विशेष दर्जा छीनते हुए अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया था। इसके बाद से ही दोनों देशों के राजनयिक संबंध निचले स्तर पर हैं। इससे पहले भी दोनों देश कश्मीर को लेकर तीन जंग लड़ चुके हैं।
इमरान खान ने रूसी मीडिया समूह रशियन टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, “मुझे नरेंद्र मोदी के साथ टीवी पर डिबेट में हिस्सा लेना अच्छा लगेगा।” उन्होंने कहा कि यह भारतीय उपमहाद्वीप के अरबों लोगों के लिए फायदेमंद होगा, क्योंकि इससे दोनों देश अपने बीच के मसलों को चर्चा से खत्म कर सकते हैं।
गौरतलब है कि भारत लगातार पाकिस्तान से कहता रहा है कि आतंकवाद और बातचीत साथ नहीं चल सकतीं। भारत लगातार पाकिस्तान को आतंकवाद पर लगाम लगाने की चेतावनी भी दे रहा है। खासकर ऐसे संगठनों को जिन्हें संयुक्त राष्ट्र की तरफ से आतंकी संगठन करार दिया गया है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से दिए गए इस प्रस्ताव पर अभी भारत की तरफ से बयान नहीं जारी किया गया है। हालांकि, माना जा रहा है कि भारत ऐसी किसी भी मांग को मानने से पहले 2008 मुंबई आतंकी हमलों, पठानकोट, उड़ी और पुलवामा हमलों के दोषियों को सजा देने की मांग उठा सकता है। इन हमलों के बाद से ही भारत अब तक दो बार पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक कर चुका है।
Read Also: पाकिस्तान को अफगानिस्तान की सीमा तय करने का कोई अधिकार नहीं: तालिबान
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment