गरम मसाला

पाक आर्मी को कश्मीर मुद्दा उठाने के लिए मिलता है फंड: अदनान सामी

2016 में पाकिस्तान से भारत के नागरिक बने अदनान सामी की मानें तो दोनों के बीच अगर कश्मीर मसला सुलझ जाएगा तो पाकिस्तानी आर्मी की फंडिंग रुक जाएगी। यह बयान उन्होंने दैनिक भास्कर से खास बातचीत में दिया। वे अपने हालिया रिलीज सिंगल ‘तू याद आया’ के प्रमोशन के सिलसिले में बात कर रहे थे, जो मंगलवार को रिलीज हुआ है। अदनान कहते हैं- कश्मीर जैसे मुद्दों को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच हमेशा तनाव रहता है। दोनों देशों के बीच शान्ति कायम क्यों नहीं हो पा रही है? इसका जवाब 60-70 सालों से ढूंढा जा रहा है, जो सियासत से ज्यादा आर्मी में छुपा हुआ है। खासकर पाकिस्तानी आर्मी में। क्योंकि उन्हें तो कश्मीर का मुद्दा उठाने के लिए फंड्स मिलते हैं।

जिस दिन कश्मीर का मसला सुलझ जाएगा, उस दिन उनकी फंडिंग रुक जाएगी। अगर आप घटनाक्रमों को समझने की कोशिश करें तो पाएंगे कि जब-जब राजनेताओं ने, दोनों मुल्कों की सरकारों ने अमन कायम करने कई कोशिश की, तब-तब कहीं न कहीं अटैक हुए हैं। कभी कारगिल हो जाता है। कभी पुलवामा हो जाता है। ऐसा क्यों होता है? साधारण सी बात है कि पाकिस्तानी आर्मी नहीं चाहती कि कश्मीर का मसला खत्म हो।

अदनान ने इस बातचीत में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर भी बात की। वे कहते हैं – सीएए का भारतीय नागरिकों से कोई ताल्लुक ही नहीं है। इसका ताल्लुक तो अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के उन अल्पसंख्यकों से है, जो यहां आकर रिफ्यूजी बनकर रह रहे हैं। जो धार्मिक तौर पर प्रताड़ित हुए हैं। उनके लिए नागरिकता हासिल करने के लिए यह एक किस्म का तरीका इजाद किया गया है कि उनको 11 साल इंतजार न करना पड़े। उन मुल्कों में वे वापस जा नहीं सकते, क्योंकि वहां से प्रताड़ित हैं। तो फिर वे जाएं किधर? उन जैसों के लिए सीएए एक किस्म की सहूलियत है।

यह बात तो सच है कि मुस्लिम इन तीनों कंट्रीज में अल्पसंख्यक नहीं हैं। वे वहां बहुसंख्यक हैं। धर्म के नाम पर उनकी प्रताड़ना नहीं हो रही है। फिर भी अगर उन मुल्कों से कोई मुसलमान यहां आता है और जो नागरिकता पाने की नॉर्मल प्रक्रिया को पूरा करता है तो भारत भारत सरकार उसे नागरिकता देगी ही। सरकार यह तो नहीं कह रही है कि हम नागरिकता देंगे ही नहीं।

1952 का जो सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट है, उसके तहत यह लिखा हुआ है कि कोई भी दूसरे देश का इंसान, वह चाहे जिस भी मजहब का हो एक प्रक्रिया को फॉलो करते हुए अप्लाई कर सकता है। 11 साल की मियाद को पूरा करने के बाद नागरिकता मिल सकती है। नागरिकता हासिल करने की यह प्रक्रिया बहुत पुरानी है। चलती आ रही है। मैंने भी इन सारे क्राइटेरिया को पूरा किया और मुझे भी भारत की नागरिकता मिली। आगे भी जो कोई भी इसी प्रोसेस के जरिए नागरिकता हासिल कर सकता है। ऐसा कतई नहीं है कि इस पर किसी किस्म के बदलाव हुए हैं।

 

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

10 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

10 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

10 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

10 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

11 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

11 months ago