Opposition parties will attend meeting on August 20 at the invitation of Sonia Gandhi.
आगामी वर्षों में होने वाले विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए विपक्ष पिछले कुछ समय से रणनीति बनाने में पूरी ताकत झोंकता नज़र आ रहा है। अगले साल यानि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में यूपी पर विपक्ष का विशेष ध्यान है। कहा जाता है कि केंद्र की सत्ता का रास्ता यूपी होकर ही जाता है। संसद के मानसून सत्र में हर कदम पर एकजुट दिखे विपक्षी दल अब 20 अगस्त को एक बार फिर वर्चुअल प्लेटफार्म से जुड़ेंगे। हालांकि, अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि इन नेताओं के बीच वन-टू-वन बातचीत होगी या फिर सब एकसाथ जुड़ेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों और वर्तमान हालात को देखते हुए विपक्षी दलों की 20 अगस्त को वर्चुअल माध्यम से एक बैठक बुलाई है। जानकारी के अनुसार, इसमें समान विचारधारा के करीब 15 दल शामिल होंगे। मालूम हो कि एक दिन पहले ही कांग्रेस नेता सुष्मिता देव को अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस में शामिल करने वाली पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने भी बैठक में शामिल होने पर सहमति जताई है।
कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी की ओर से इस बार बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी आमंत्रित करने की ख़बर है। पश्चिम बंगाल, झारखंड के अलावा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को भी बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा गया है। माना जा रहा है कि इस वर्चुअल मीटिंग में विपक्षी दल पेगासस जासूसी मामले के अलावा जातिगत जनगणना और किसानों के मुद्दे पर भी चर्चा कर सकते हैं। आपको बता दें कि राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद से ही सोनिया गांधी कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष बनी हुई हैं।
Read Also: कांग्रेस महिला इकाई की अध्यक्ष सुष्मिता देव पार्टी से इस्तीफा देकर टीएमसी में शामिल
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment