“इंडिया में क्रिकेट का बूम है” ये सुनने में अच्छा लगता है। “इंडिया में सिर्फ क्रिकेट का बूम है” ये उतना अच्छा नहीं लगता। इंडिया हमेशा से ही क्रिकेट में प्रबल रहा है। क्रिकेट के इस बुखार के कारण बाकी खेलों को कहीं ना कहीं ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।
खैर इस टॉपिक पर फिर कभी बात करेंगे। इंडिया में क्रिकेट के बाद अगर किसी गेम को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है तो वो है फुटबॉल। इस गेम को लेकर फिलहाल कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इंडिया की अपनी लीग भी शुरू की गई है। यूथ काफी हद तक इस गेम को पसंद करता है। इसी फुटबॉल के क्लब रियल मैड्रिड के बारे में हम आज बात करने जा रहे हैं।
फुटबॉल की फैन फोलोइंग पूरे वर्ल्ड में फैली है। ऐसे में रियल मैड्रिड उन क्लब में से है जिनकी फैन फोलोइंग इंडिया तक में भर भर कर है। आज हम मैड्रिड की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि आज ही के दिन 1902 में इस क्लब की स्थापना हुई थी। रियल मैड्रिड का भी काफी प्रोग्रेसिव इतिहास रहा है। वो अलग बात है टाइम के साथ साथ चीजें बदली भी हैं, रोनाल्डो रियल मैड्रिड से गया भी है। लेकिन फिर भी ये क्लब हर किसी की जुबान पर रहा है। एक रियल मैड्रिड औऱ दूसरा बार्सिलोना।
इन दो क्लब के बीच मैच को एल क्लासिको कहा जाता है। भारत-पाकिस्तान मैच जैसा माहौल इन दो क्लब के मैचों में बनता है। रियल मैड्रिड पर वापस आते हैं। आपको बता दें कि रियल मैड्रिड स्पेन के एक शहर का नाम है जो स्पेन और स्पानी राष्ट्रवादियों के दिलों में बसता है।
कई बड़े कप और रिकॉर्ड इस स्पेनिश क्लब के नाम पर दर्ज हैं। अपनी स्थापना के तीन साल बाद ही इसने स्पेनिश कप जीत लिया। उस वक्त एथलेटिक बिलबाओ टीम हुआ करती थी और उसी का बोलबाला हुआ करता था। फाइनल में इसी टीम को हराकर रियल मैड्रिड ने तहलका मचा दिया।
इतिहास गवाह रहा है कि कई बड़े खिलाड़ी इस क्लब का हिस्सा रहे हैं और उन सभी का योगदान इस क्लब को इस ऊंचाई तक पहुंचाने में रहा है। फिर चाहे वो हंगरी हो फेरेंस पुस्कस हो या फिर इंग्लैंड के डेविड बेकहम हो। फ्रांस के जिनेदिन जिदान से लेकर ब्राजील के रोनाल्डो तक सभी इस क्लब में अपने पैर चला चुके हैं।
क्रिस्टीयानो रोनाल्डो का इस क्लब में खास नाता रहा है। जब रोनाल्डो इस क्लब से बाहर हुए कई लोगों के दिल के टुकड़े हो गए। अब रोनाल्डो जुवेंटस से खेल रहे हैं।
खिलाड़ियों की बात हो ही रही है तो ब्राजील के रॉबर्टो कार्लोस और काका, जर्मनी के मेसुत ओजिल और डच फुटबॉलर आरेन रोबेन को कैसे भुलाया जा सकता है।
गेरेथ बेल और रामोस भी इस क्लब की शान हैं। जिनेदिन जिदान का नाम भी इस क्लब को आगे ले जाने में आता हैं जो क्लब के मैनेजर रहे हैं। रियल मैड्रिड सबसे ज्यादा अमीर और सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले क्लब में से है और इंडिया में इस क्लब के खूब फैंन्स मिल जाएंगे। हम भारतीय उन्हीं में से हैं जो फुटबॉल में रोनाल्डो और मेसी को जानते हैं। और फुटबॉल क्लब की बात हो तो रियल मैड्रिड और बार्सिलोना को।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment