ये हुआ था

अजय देवगन: रास्ते की परवाह करूंगा तो मंजिल बुरा मान जाएगी…

बॉलीवुड एक्टर, प्रोड्यूसर-डायरेक्टर अजय देवगन 2 अप्रैल को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। अजय ने इंडस्ट्री में काफी बड़ा वक्त तय कर लिया है ज अभी भी जारी है। पिता वीरू देवगन एक एक्शन डायरेक्टर थे। अब समझ आ रहा होगा फिल्मों में वे क्यों एक्शन पर इतना ध्यान देते हैं। अजय उस वक्त 8-9 साल के थे जब वे फिल्में एडिट करने लग गए थे। जब पिता एक्शन सीन्स को एडिट कर रहे होते तो अजय उनके साथ बैठा करते और असिस्ट किया करते।

1991 से उनका दौर शुरू हुआ और थोड़े उतार चढ़ाव के बाद भी उनका दौर जारी है। उस समय से ही वे एक्शन हीरो के साथ अपनी एक टफ इमेज के साथ इंडस्ट्री में उतरे थे। इसके विपरीत बताया जाता है कि वे असल जिंदगी में काफी सॉफ्ट हैं। फूल और कांटे अजय की पहली फिल्म थी और फिल्म में उनका एंट्री सीन हमेशा याद किया जाएगा।

उस सीन में वे अपने पैरों को split करके दो बाइकों पर सवार थे और कॉलेज में जा रहे थे। एक्शन के इस सीक्वेंस को उन्होंने फिर गोलमाल और सन ऑफ सरदार में किया हालांकि बाद में ये ग्राफिक्स के हवाले से किया गया। कॉलेज में अजय के गुंदागर्दी के भी चर्चे हैं जहां वे दो बार जेल भी जा चुके हैं।

अजय देवगन हमेशा से ही एक्शन के शौकीन रहे हैं और खुद उन्हें करने में भी विश्वास रखते हैं। ऐसे में उन्हें सेट पर कई बार चोटें लगीं और हड्डियां भी टूटी। एक्टिंग के अलावा अजय देवगन एक्शन सीन डायरेक्ट भी कर चुके हैं। हाल ही वो एक वक्त में एक फिल्म पर फोकस करते नजर आते हैं लेकिन ऐसा भी वक्त था जब वे एक साथ 10 से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग में नजर आते थे। अजय का असल नाम विशाल देवगन था लेकिन जब उनको फिल्मों में लांच किया जा रहा था तो विशाल नाम के कई एक्टर लॉन्च हो रहे थे ऐसे में अलग लगने के लिए विशाल से अजय नाम कर दिया गया था।

जिस जमाने में शाहरूख सलमान ने भी बिजनेस स्टार्ट नहीं किया था उससे पहले ही अजय ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन का काम शुरू कर दिया था। अजय देवगन फिल्मों के अलावा भी कई इंडस्ट्री में इनवेस्ट करते हैं। सोलर एनर्जी के अलावा उन्होंने कई सिनेमा हॉल भी ले रखे हैं। फिलहाल उनके पास 27 सिनेमा है।

काजोल से पहली बार अजय देवगन अनीस बज्मी की फिल्म हलचल के सेट पर मिले थे। उन दोनों ने फिल्म में साथ काम किया था। पहला इंटरएक्शन दोनों का बिल्कुल अच्छा नहीं था। लेकिन एक बार फिर किसी दूसरी फिल्म के सेट पर मिले। दोनों में सामान्य बातचीत हुई लेकिन दोस्ती ही थी।

काजोल हमेशा अजय को अपनी लाइफ में चल रहे उतार चढ़ाव के बारे में बताती थी और उस दौरान चल रहे अपने दूसरे किसी रिलेशनशिप के बारे में सलाह लेती थीं। लेकिन धीरे धीरे चीजें बदलीं और दोनों को प्यार हो गया। दोनों ने शादी 1999 में हुई।

अजय ने डायरेक्शन में भी अपना हाथ आजमाया लेकिन दर्शकों को कुछ हजम नहीं हो सका। उन्होंने यू मी और हम 2008 में डायरेक्ट की थी और शिवाय आई 2016 में। फिल्मों में पैसा खूब बहा लेकिन दर्शकों ने दोनों ही फिल्मों से मुंह मोड़ लिया।

फिल्म जख्म के लिए अजय देवगन को नेशनल अवॉर्ड मिला था और उनके करियर की बड़ी फिल्मों में गिनी जाती है। इसके अलावा दोस्त रोहित शेट्टी के साथ सिंघम ने उनको खूब नाम दिया। वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई के सुल्तान मिर्जा को कैसे भूला जा सकता है।

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

9 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

9 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

9 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

9 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

10 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

10 months ago