ODI series between India and Australia will begin to 14 January.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। हाल में ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज के लिए भारत पहुंची है। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच 14 जनवरी को मुंबई के प्रसिद्ध वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले हफ्ते श्रीलंका को तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 2-0 से हराने वाली टीम इंडिया के हौंसले बुलंद है।
वहीं, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के पास भी मजबूत टीम है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच करीब एक साल पहले एकदिवसीय सीरीज खेली गई थी। उसमें मेहमान टीम ने 3-2 से जीत दर्ज़ की थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उसकी टीम के कई खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल में खेलते हैं। इस लिहाज से उन्हें यहां के हालात का बेहतर अंदाजा है। इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि क्रिकेट प्रेमियों को वनडे सीरीज में दोनों के बीच अच्छे मुकाबले देखने को मिलेंगे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 14 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा मैच 17 जनवरी को सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम, राजकोट में दोपहर 1.30 बजे शुरु होगा। जबकि तीसरा एवं आखिरी एकदिवसीय मुकाबला 19 जनवरी को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाना है।
Read More: 24 मई को खेला जाएगा आईपीएल-13 का फाइनल, इस बार होंगे ये बदलाव
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली इस सीरीज का लाइव टेलिकास्ट यानि सीधा प्रसारण भारत में आठ टीवी चैनलों पर होगा। जिसमें स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी 1, स्टार स्पोर्ट्स तेलुगू, स्टार स्पोर्ट्स कन्नड़, स्टार स्पोर्ट्स तमिल, स्टार स्पोर्ट्स बांग्ला, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी 1 एचडी शामिल हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में 7प्लस टीवी और फॉक्स स्पोर्ट्स पर वनडे सीरीज देखी जा सकेंगी।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment