Now passengers will be able to lodge a complaint through app in case of theft of luggage in the train.
भारतीय रेलवे यात्रियों के सामान की चोरी की शिकायत करने के तरीके को और आसान बनाने की तैयारी कर रहा है। रेलवे की नई सुविधा के तहत यात्री अब चलती ट्रेन में ही सामान चोरी और स्नैचिंग की वारदात होने पर एप के जरिए एफआईआर दर्ज करा सकेंगे। यात्री रेलवे द्वारा तैयार किए गए मोबाइल एप की सुविधा का जल्द ही फायदा उठा सकेंगे। इस एप को आने वाले दिनों में गूगल प्ले स्टोर और बाकी एप स्टोर पर डाला जाएगा, जिसके बाद यात्री इसे अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर जरूरत के समय शिकायत दर्ज करने के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे।
आरपीएफ के महानिदेशक अरुण कुमार ने शुक्रवार दोपहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से एप डिजाइन किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण उसे अभी तक लॉन्च नहीं किया जा सका है। जल्द ही इस एप को लांच किया जाएगा। कुमार ने कहा कि इस कॉमन रेलवे सिक्योरिटी एप के जरिए यात्री अपने चोरी हुए किसी सामान या कोई घटना की सफर के दौरान ही ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करवा सकेंगे। इसके अलावा एप में मौका-ए-वारदात पर पीड़ित पक्ष के बयान और सहयात्रियों के बयान दर्ज करने की सुविधा भी होगी। इसके आधार पर रेलवे सुरक्षा बल अपनी आवश्यक कार्रवाई जल्द शुरू कर सकेंगे।
आरपीएफ डीजी अरुण कुमार बताया कि एप के जरिए रिपोर्ट दर्ज होने के बाद यात्री को पुलिस थाने के चक्कर नहीं काटना होंगे। यात्री ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कर ही अपने घर जा सकेंगे। यात्री इस एप के जरिए मामले में हर दिन की प्रोग्रेस रिपोर्ट की अपडेट भी हासिल कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि यात्रियों की मदद के लिए तैयार किया गया ये मोबाइल एप रेलवे स्टाफ के अलावा आरपीएफ और जीआरपी के कर्मियों के पास भी होगा। ये लोग भी अपने मोबाइल से यात्रियों की ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कर सकेंगे। कुमार ने आगे कहा कि आरपीएफ के ‘मेरी सहेली’ प्रोजेक्ट को बल मिला है, जिसमें अकेले यात्रा करने वाली महिला यात्रियों की आरक्षण चार्ट से पहचान करके ट्रेन में तैनात महिला कांस्टेबल उनसे सीट पर जा कर संपर्क करती हैं और उन्हें अपना नंबर दे कर सुरक्षा का आश्वासन देती हैं।
Read More: गर्भवती महिलाओं को कोरोना टीका लगाने की तैयारी कर रही केंद्र सरकार
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment