राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग यानि एनएमसी ने नीट यूजी (NEET-UG 2022) परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए निर्धारित ऊपरी आयु सीमा को हटा दिया है। एनएमसी की अधिसूचना के अनुसार ऊपरी आयु सीमा की छूट इसी वर्ष यानि नीट यूजी 2022 से ही लागू होगी। एनएमसी की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया कि 21 अक्टूबर, 2021 को हुई नेशनल मेडिकल कमीशन की चौथी बैठक में तय किया गया था कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा मतलब नीट अंडर ग्रेजुएट के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा की बाध्यता नहीं होनी चाहिए। इसलिए रेग्युलेशंस ऑन ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन 1997 के नियमों में संशोधन कर दिया गया है।
आयु सीमा में छूट का बदलाव इसी वर्ष यानी नीट यूजी 2022 की परीक्षा के आवेदन के लिए भी लागू होगा। इसके लिए नीट यूजी 2022 की सूचना पुस्तिका में भी बदलाव किया जाएगा। अभी तक नीट यूजी के लिए आवेदन की अधिकतम उम्र 25 वर्ष है। यानी कि 25 वर्ष से अधिक उम्र वाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र नहीं होते थे। लेकिन अब अधिकतम आयु सीमा हटा दिए जाने से छात्रों को बड़ी राहत मिली है।
फोर्डा यानी फैडरेशन ऑफ रेजीडेंट डाॅक्टर्स एसोसिएशन, इंडिया की ओर से इस फैसले का स्वागत करते हुए नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) को धन्यवाद दिया गया है। फोर्डा इंडिया के प्रेसीडेंट डॉ. मनीष ने नीट यूजी के लिए अधिकतम 25 वर्ष की आयु सीमा की बाध्यता को समाप्त किए जाने के फैसले का स्वागत किया है। डॉ. मनीष ने कहा कि पहले से देश में डॉक्टरों की कमी है। इस कदम से मेडिकल शिक्षा के लिए आवेदक उम्मीदवारों की संख्या बढ़ेगी, जिसके फलस्वरूप हमें अधिक डॉक्टर मिल पाएंगे।
Read Also: इस बार दो चरणों में होगी JEE Main 2022 परीक्षा, एनटीए ने की घोषणा
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment