राष्ट्रपति द्वारा निर्भया केस के दोषी की दया याचिका खारिज होने के बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने फांसी की सज़ा के लिए नया डेथ वारंट जारी कर दिया है। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए नये डेथ वारंट के अनुसार निर्भया मामले में चारों दोषियों को 1 फरवरी, 2020 को फांसी दी जाएगी। सभी दोषियों को एक ही समय पर सुबह 6 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा। इससे पहले पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया केस में चारों दोषियों के लिए 22 जनवरी का डेथ वारंट जारी किया गया था। लेकिन चारों दोषियों में से एक मुकेश कुमार ने राष्ट्रपति के पास के पास दया याचिका दायर की थी, जोकि शुक्रवार को खारिज कर दी गई।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, दया याचिका खारिज होने के बाद भी फांसी देने के लिए 14 दिन का नोटिस दिया जाता है। ऐसे में अब मुकेश कुमार के पास फांसी की सज़ा से बचने का आखिरी रास्ता भी बंद हो गया है, अब उसे फांसी लगना तय है।
निर्भया के दोषी की राष्ट्रपति के पास से दया याचिका खारिज होने के बाद अब गृह मंत्रालय ने फाइल दिल्ली सरकार के पास भेज दी है। बता दें कि याचिकाकर्ता मुकेश कुमार की दया याचिका राष्ट्रपति के पास भेजने के साथ उसे खारिज करने की सिफारिश भी गृह मंत्रालय की ओर से की गई थी। इस पर अमल करते हुए तत्काल राष्ट्रपति की ओर यह दया याचिका खारिज की गई।
Read More: दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, ये नेता बीजेपी में हुए शामिल
मामले में इससे पहले दिल्ली सरकार की ओर दया याचिका खारिज करने की अपील करते हुए इसे उपराज्यपाल अनिल बैजल के पास भेजा गया था। आपको बता दें कि पिछले दिनों निर्भया के दोषी मुकेश कुमार ने तिहाड़ जेल प्रशासन को दया याचिका दी थी। यह याचिका राष्ट्रपति के पास तिहाड़ प्रशासन के जरिये दिल्ली सरकार फिर उपराज्यपाल और इसके बाद फिर केंद्रीय गृह मंत्रालय होते हुए राष्ट्रपति के पास पहुंची थी। राष्ट्रपति द्वारा दया याचिका खारिज होने के बाद अब कोर्ट ने नया डेथ वारंट जारी करते हुए सभी दोषियों को फांसी देने का दिन और समय तय कर दिया है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment