हलचल

नए नेवी चीफ करमबीर सिंह देश के सभी बड़े अधिकारियों के लिए आदर्श

हाल में भारतीय नौसेना के नए चीफ एडमिरल करमबीर सिंह ने अपना कार्यभार संभाल लिया। नौसेना चीफ करमबीर सिंह ने जिम्मेदारी संभालते ही सबसे पहले जो कार्य किया है वह देश के सभी बड़े अधिकारियों के लिए मिसाल पेश करने जैसा है। सभी महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे अधिकारियों को एडमिरल करमबीर से प्रेरणा लेनी चाहिए। दरअसल, नेवी चीफ ने कार्यभार संभालते ही एक विधिवत निर्देश जारी कर भारतीय नौसेना में बराबरी बरतने को कहा है। उनके इस निर्देश के अनुसार सबसे बड़े नेवी अफसर से लेकर अंतिम जवान तक सभी के साथ एक-सा बर्ताव किया जाएगा। इसके साथ ही नौसेना चीफ ने ख़ासतौर पर उन सभी बड़े अफसरों को चेताया है कि वे अपने से छोटे अधिकारियों के साथ समान तरीके से पेश आएं। इतना ही नहीं नेवी चीफ करमबीर सिंह ने पहले से चली आ रही जूनियर्स के साथ भेदभाव की हर नीति को तत्काल प्रभाव से खत्म करने को कहा है।

अब जवान से लेकर अफसर तक सब के लिए एक-समान नियम

नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह की ओर से जारी की गई व्यापक गाइडलाइन में उन्होंने कुछ साफ निर्देश दिए हैं। इसके तहत अब एक-समान खाना, एक समान पेय पदार्थ और खाने के बर्तन भी एक जैसे ही होने चाहिए। नौसेना के अनुसार, ‘आज के समय की भारतीय नौसेना में कम से कम मानवीय व्यवहारों और सामाजिक मूल्यों में बराबरी होनी चाहिए। ऐसा करने से हम अपनी सेना और अपने जवानों से बेहतर काम ले पाएंगे।’ भारतीय नौसेना के जवानों के अनुसार एडमिरल के निर्देशों को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया जाएगा।

भारतीय नौसेना की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, एडमिरल के निर्देशों के बाद जूनियर्स का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। हालांकि इन निर्देशों में यह साफ तौर पर बताया गया है कि जूनियर को अपने सीनियर के पद की मर्यादा का खयाल रखना होगा। लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं होगा कि जूनियर अपने सीनियर के अधीन हैं और उससे कुछ भी कराया जा सकता है। इसमें सबसे खास बात खाने और नाश्ते आदि को लेकर है। नेवी चीफ के आदेश के बाद अब आगे से सभी अधिकारियों व जूनियर पदों पर काम करने वाले लोगों को नौसेना में समान खाना परोसा जाएगा।

सीनियर अपने जूनियर्स से नहीं करा सकेंगे ऐसे काम

आमतौर पर इस तरह की ख़बरें आती रहती है कि सीनियर अधिकारियों के पत्‍नी या बच्चों को स्कूल से बाजार जाने-लाने का काम जूनियर जवानों से कराया जाता है। लेकिन नए निर्देशों में ऐसा करने से मना किया गया है। इसके अलावा नौसेना प्रमुख के लिए कई गाड़ियों के काफिले को तैयार रखने के प्रावधान को हटाने और फूलों का गुलदस्ते देने की परंपरा को कम करना आदि शामिल है। नौसेना प्रमुख ने ये भी निर्देश दिए हैं कि गणमान्य व्यक्तियों के स्वागत के लिए महिलाओं और बच्चों को खड़ा ना किया जाए।

Read More: वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया का आगे यह रहेगा शेड्यूल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नए नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह ने इंडियन नेवी के 24वें प्रमुख के तौर पर 31 मई, 2019 को कार्यभार संभाला। वह ऐसे पहले हेलिकॉप्टर पायलट हैं जो हमारी नौसेना का संचालन करेंगे। करमबीर सिंह ने पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा की जगह ली है। सुनील लांबा अपने चार दशक के सफल कॅरियर के बाद नौसेना से हाल में सेवानिवृत हुए हैं। एडमिरल करमबीर सिंह इंडियन नेवी के नए चीफ बनने से पहले विशाखापट्टनम ईस्टर्न नेवल कमांड के फ्लैग कमांडिंग इन चीफ रहे हैं।

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

8 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

8 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

8 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

8 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

9 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

9 months ago