New Feature Update: Messages sent on WhatsApp will disappear once you see them.
व्हाट्सएप पिछले दिनों भारत में अपनी नई पॉलिसी को लेकर काफी घिरा था। हालांकि, बाद में उसने भारत सरकार के नए आईटी कानून को मानने पर अपनी सहमति दे दी। व्हाट्सएप समय समय पर अपने यूजर्स के लिए नए फीचर विकसित करती रहती है। एप के डिसअपीयरिंग फीचर के तहत मैसेज एक तय समय के बाद अपने आप डिलीट हो जाते हैं। अब कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक और नया फीचर पेश किया है जो कि डिसअपीयरिंग का अपग्रेडेड वर्जन है। नए फीचर के आने के बाद व्हाट्सएप पर भेजे गए मैसेज एक बार देख लेने के बाद स्वत: ही गायब हो जाएंगे।
व्हाट्सएप के इस अपकमिंग फीचर का नाम व्यू वन्स रखा गया है जोकि फिलहाल एंड्रॉयड यूजर के बीटा वर्जन के लिए जारी किया गया है। WhatsApp का यह नया फीचर काफी हद तक इंस्टाग्राम के फोटो/वीडियो डिसअपीयरिंग फीचर से मिलता-जुलता है। इसके नाम से ही यह स्पष्ट हो जाता है कि व्हाट्सएप का यह फीचर केवल एक बार देखने वाला है। इसके बाद फोटो, वीडियो या मैसेज अपने आप गायब हो जाएंगे, हालांकि यूजर्स को इस फीचर का इस्तेमाल करने से पहले इसकी सेटिंग करनी होगी।
WhatsApp के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WaBetaInfo ने नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। स्क्रीनशॉट के मुताबिक, यूजर्स फोन की गैलरी से ही सीधे तौर पर डिसअपियरिंग फोटो या वीडियो भेज सकेंगे। मैसेज भेजने से पहले घड़ी के आइकन जैसा एक बटन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करके डिसअपियरिंग मैसेज को ऑन किया जा सकेगा। इस एप के view once फीचर को व्हाट्सएप के एंड्रॉयड वर्जन 2.21.14.3 पर देखा गया है। जिस किसी के पास एप का बीटा वर्जन है वो प्ले-स्टोर से अपडेट करके नए फीचर का आनंद उठा सकते हैं।
हाल में सामने आई ताज़ा रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि यह फीचर शुरुआत में ग्रुप चैट के लिए जारी किया जाएगा। ग्रुप में इस फीचर के साथ भेजने वाले मैसेज के साथ व्यू वन्स का लेवल दिखेगा। यह लेवल सभी ग्रुप मेंबर को दिखेगा। इस फीचर की खास बात ये है कि मैसेज इंर्फोमेशन सेक्शन में यह भी देखा जा सकेगा कि किस-किस ने फोटो को अब तक देख लिया है।
Read More: फेसबुक और व्हाट्सएप ने हाईकोर्ट से सीसीआई नोटिस पर रोक लगाने किया आग्रह
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment