Nethra Kumanan became the first Indian player to win a medal in the Sailing World Cup.
भारत की सेलर नेत्रा कुमानन ने अमेरिका में ब्रॉन्ज मेडल जीतते हुए इतिहास रच दिया। नेत्रा सेलिंग वर्ल्ड कप में मेडल जीतने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। तमिलनाडु राज्य के चेन्नई शहर की रहने वाली नेत्रा ने मियामी में हेंपेल वर्ल्ड सीरीज में भाग लेते हुए राउंड टू में कांस्य पदक जीता। वह लेजर रेडियल इवेंट में तीसरे स्थान पर रहीं। 22 वर्षीय नेत्रा कुमानन का लक्ष्य टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करना है। अगर वह एशियन सेलिंग चैम्पियनशिप में टॉप-2 में रहती हैं तो इसी साल जुलाई के अंत में शुरु होने वाले टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर लेंगी। पहली बार ओलिंपिक में भाग लेने के लिए नेत्रा अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहेंगी।
भारतीय सेलर नेत्रा कुमानन 15 से 22 मार्च तक अबु धाबी में आयोजित होने वाली एशियन सेलिंग चैम्पियनशिप में भाग लेगी। अमेरिका में कांस्य जीतने के बाद नेत्रा ने कहा कि इस टूर्नामेंट के लिए उन्होंने दुनिया की टॉप खिलाड़ियों में शामिल रोमानिया की एबरू बोलाट के साथ स्पेन के केनेरी आइलैंड में ट्रेनिंग की थी। नेत्रा साल 2014 और 2018 के एशियन गेम्स में हिस्सा ले चुकी हैं। पिछली बार वह चौथे नंबर पर रहीं थीं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेत्रा कुमानन चेन्नई स्थित एसआरएम कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही हैं। उनके पिता एक आईटी कंपनी के मालिक है। साल 2013 में तमिलनाडु सेलिंग एसोसिएशन ने समर कैंप लगाया था। उसी कैंप से नेत्रा ने सेलिंग की शुरुआत की थी। उन्होंने 2013 में ही सेलिंग की प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेना शुरु कर दिया था। इसके अगले साल नेत्रा ने एशियन गेम्स के लिए क्वालिफाई कर लिया था।
Read More: कौन थे कोबी ब्रायंट जिनकी मौत पर दुनिया की बड़ी हस्तियां भी दुखी हैं?
Read More: 24 मई को मुंबई में खेला जाएगा आईपीएल फाइनल, पहली बार लागू होंगे ये दो नियम
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment