ब्रुस ली, 5 फीट 8 इंच लंबा वो फाइटर जो एक झटके में अपने दुश्मन को धूल चटा देता था। आज इसी महान आदमी का जन्म दिन है। दुनिया के मशहूर मार्शल आर्टिस्ट ब्रुस ली को लोगों ने हॉलीवुड फिल्मों में भी देखा।
उन्होंने हॉलीवुड की सात फिल्में की थीं। आपको बता दें कि फाइटर ब्रूस ली का जन्म 27 नवम्बर 1940 को चीनी सैन फ्रांसिस्को के चायना-टाऊन में स्थित चीनी अस्पताल में हुआ था।
ब्रुस ली का सफर रहस्यों से भरा हुआ है। ब्रुस ली ताकत और फुर्ती की पूरी दुनिया कायल है। वो ब्रुस ली ही था जिसने मार्शल आर्ट्स को एक नई परिभाषा दी। फिल्मों और आम लोगों में भी जो भी मार्शल आर्ट सिखाया और फिल्माया जाता है उसमें ब्रुस ली की बहुत बड़ी भूमिका है।
ब्रुस ली एक नॉन क्लासिकल मार्शल आर्टिस्ट थे। 1959 में उन्होंने इसके लिए एक स्कूल भी खोला जिसमें वो ‘जन फैन गंग फू’ सीखाते थे। शायद यह उनकी डाइट और मेहनत ही थी कि उन्होंने ‘सिफू वॉंग जैकमैन’ को हरा दिया। सिफू कुंग फू में उन मास्टर्स को कहा जाता है जो हार नहीं पाते हैं।
मौत पर उठे थे कई सवाल
ब्रुस ली की मौत ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था। इतने फिट और स्फूर्ति वाले फाइटर की मौत भी काफी रहस्यमयी रही। कुछ लोगों का मानना है कि ली की मौत किसी श्राप की वजह से हुई थी। इसके अलावा कुछ लोग मानते हैं कि उनकी हत्या करवाई गई थी।
लेकिन अधिकारिक बात करें तो ली की मौत सिरदर्द की वजह से हुई थी। ली को सिरदर्द की समस्या थी। वे फिल्म की शूटिंग करते करते भी कई बार इसके कारण बेहोश हो जाते थे। ली को सेरेब्रल इडेमा नाम की एक बीमारी थी जिसमें सिरदर्द की ये समस्या सामने आती है।
ये बात 20 जुलाई 1973 की है जब ली हॉन्ग कॉन्ग में दोपहर 4 बजे अपनी अगली फ़िल्म ‘गेम ऑफ डेथ ‘ की शूटिंग के सिलसिले में प्रोड्यूसर रेमंड चो से मुलाकात कर रहे थे। उसी दिन शाम को ब्रूस ली को तेज़ सरदर्द हुआ। वहीं ली की एक्ट्रेस दोस्त बेट्टी तिंग पेई ने उन्हें दर्द के लिए एक एनालजेसिक दवा ऑफर की और ली ने वो दवाई ले ली। रात हो गई थी और ली अभी तक उठे नहीं थे। फिर डॉक्टर्स को वहां पर बुलाया गया और 10 मिनट तक डॉक्टर्स ने उन्हें उठाने की कोशिश की और बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया कि ली की मौत दवाई के रिएक्शन की वजह से हुआ जिससे उनके दिमाग का साइज 13 प्रतिशत तक बढ़ गया। 32 साल की उम्र में ही इस महान फाइटर को दुनिया ने खो दिया।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment