राजकुमार हीरानी की सफल फ्रेंचाइजी में ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ का नाम जरूर आता है। जब से संजय दत्त जेल से रिहा हुए थे तब ही से इस फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर कयास शुरू हो गए थे। लेकिन हीरानी फिल्म को लेकर चुप्पी साधे हुए थे। लेकिन अब फिल्म के ‘सर्किट’ यानी अरशद वारसी ने ये कन्फर्म कर दिया है कि यह फिल्म का तीसरा भाग इसी साल फ्लोर पर जाएगा। इन दिनों अरशद वारसी अपनी फिल्म ‘फ्रॉड सैंया’ का प्रमोशन कर रहे हैं। इस दौरान जब अरशद से पूछा गया कि ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ का तीसरा पार्ट कब बनेगा तो इस पर उनका कहना था, ‘मुझे यह तो नहीं पता कि फिल्म का तीसरा पार्ट कब तक आएगा लेकिन इतना जरूर पता है कि फिल्म की स्क्रिप्ट लगभग तैयार हो चुकी है और हीरानी सर इसी साल फिल्म पर काम शुरू कर देंगे।’ फिल्म में संजय और अरशद का होना तय है लेकिन फिल्म की दूसरी स्टारकास्ट पर अभी कुछ तय नहीं है।
गौरतलब है कि ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ 2003 में और इसकी सीक्वल ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ 2006 में रिलीज हुई थी। दोनों फिल्मों को खूब पसंद किया गया था। पहली फिल्म में लीड रोल में ग्रेसी सिंह और दूसरी फिल्म में विद्या बालन नजर आई थीं।
सौरभ श्रीवास्तव निर्देशित अरशद की ‘फ्रॉड सैंया’ 18 जनवरी को रिलीज हो रही है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment