ये हुआ था

मर्सिडीज से फिल्म सेट पर जाया करती थी अपने समय की सबसे महंगी अभिनेत्री मुमताज़

गुजरे जमाने की खूबसूरत अभिनेत्रियों की बात करें तो मुमताज़ का नाम इस लिस्ट में जरूर होगा। प्यारी सी मुस्कान वाली इस एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग ही जगह हासिल की थी। उन्हें इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस होने का खिताब मिला था। मुमताज़ अपनी मर्सिडीज से फिल्म सेट पर जाया करती थी, जो उस जमाने में गिने.चुने लोगों के पास होती थी। एक बार उन्होंने अभिनेता अमिताभ बच्चन को अपनी कार की चाबी पकड़ा दी थी। अभिनेत्री ने शादी के बाद फिल्म करियर छोड़ अपनी पूरा ध्यान परिवार पर लगा दिया। 31 जुलाई को मुमताज़ अपना 75वां बर्थडे मना रही हैं। इस मौके पर जानिए उनके बारे में कुछ रोचक बातें…

बचपन में हो गया था माता-पिता का तलाक

अभिनेत्री मुमताज़ का जन्म वर्ष 1947 में महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुआ था। उनके बचपन की बात करें तो वह काफी मुश्किलों भरा था। मुमताज के जन्म के महज एक साल बाद ही उनकेे पैरेंट्स का तलाक हो गया। तलाक के बाद मुमताज की मां मायके रहने लगीं। आर्थिक तंगी की वजह से मुमताज़ और उनकी बहन मलाइका ने फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का फैसला किया था। चाइल्ड एक्टर के तौर पर मुमताज़ ने वर्ष 1958 में ‘सोने की चिड़िया’ फिल्म की। इसके बाद मुमताज ने कई सारी फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘वल्लाह क्या बात है’, ‘स्त्री’ और ‘सेहरा’ शामिल हैं। फिल्म ‘गहरा दाग’ में मुमताज़ ने पहली बार बतौर लीड अभिनेत्री काम किया।

दारा सिंह के साथ फिल्म करने के बाद खूब काम मिला

बॉलीवुड अभिनेत्री मुमताज़ के करियर ने तब करवट ली, जब उन्होंने अभिनेता दारा सिंह के साथ फिल्म ‘फौलाद’ में काम किया था। वर्ष 1963 में रिलीज़ हुई इस फिल्म के बाद मुमताज ने एक इंटरव्यू में कहा था कि दारा सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करने के बाद मेरे पास फिल्मों की लाइन लग गईं। मैं उनकी हमेशा आभारी रहूंगी। दारा सिंह के साथ मुमताज ने कई फिल्मों में साथ काम किया। दिलचस्प बात ये है कि दारा सिंह एक फिल्म के लिए जहां 4.5 लाख रुपए लेते थे, वहीं मुमताज़ 2.5 लाख रुपए चार्ज करती थीं। उस दौर में एक्ट्रेस के तौर पर यह बहुत बड़ी रकम हुआ करती ​थी।

जब मुमताज की सादगी के कायल हो गए बिग बी

मुमताज़ ने अपने समय के कई नामी अभिनेताओं के साथ काम किया। वह न्यूकमर एक्टर्स के साथ भी काम करने के लिए तैयार रहती थीं। उस वक्त ऐसे ही एक एक्टर थे अमिताभ बच्चन, जो आज महानायक कहे जाते हैं। वर्ष 1973 में उन्होंने अमिताभ के साथ फिल्म ‘बंधे हाथ’ कीं। उस वक्त अमिताभ इंडस्ट्री में पैर जमने की कोशिश कर ही रहे थे। अपने समय की यह सबसे महंगी एक्ट्रेस सेट पर मर्सिडीज से आया करती थीं। फिल्म सेट पर मुमताज की कार सबसे महंगी हुआ करती थी।

एक बार शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन ने सेट पर मौजूद लोगों से यूं ही कहा कि एक दिन वो भी मर्सिडीज में सैर करेंगे। यह बात मुमताज़ के कानों तक भी पहुंची। उस दिन शूटिंग खत्म करने के बाद मुमताज ने अपनी कार की चाबी अमिताभ की कार की चाबी की जगह रख दी और खुद अमिताभ की साधारण कार लेकर चली गईं। इस बात से अमिताभ काफी हैरान हुए और मुमताज की सादगी के कायल हो गए।

महज 27 साल की उम्र में कर ली थी शादी

अभिनेत्री मुमताज़ ने बिजनेसमैन मयूर मधवानी से वर्ष 1974 में शादी कर ली थी। उस वक्त उनकी उम्र महज 27 साल ही थीं। शादी के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया को छोड़ दिया था और लंदन चली गईं। उनकी दो बेटियां नताशा और तान्या हैं। मुमताज की बेटी नताशा ने साल 2006 में अभिनेता फिरोज़ ख़ान के बेटे फरदीन खान से शादी की।

फिल्म ‘खिलौना’ के लिए मिला फिल्मफेयर अवॉर्ड

अभिनेत्री मुमताज़ ने वर्ष 1970 में फिल्म ‘खिलौना’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था। दरअसल, इस फिल्म में चांद के ​किरदार को करने के लिए किसी ने भी रुचि नहीं दिखाई थी, क्योंकि यह स्टोरी के हिसाब से यह वेश्या का किरदार था। हालांकि, फिर इसी रोल के लिए मुमताज की झोली में एकमात्र फिल्मफेयर अवॉर्ड आया। उन्हें तीन बार फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया था।

उनके बारे में एक ​रोचक बात ये है कि निर्देशक और अभिनेता शम्मी कपूर अभिनेत्री मुमताज़ को प्यार करते थे और उनसे शादी भी करना चाहते थे। लेकिन मुमताज अपनी कम उम्र में अपने फिल्मी करियर को नहीं छोड़ना चाहती थीं। वहीं, शम्मी कपूर शादी के बाद अपनी पत्नी को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते नहीं देखना चाहते थे। इसलिए फिर दोनों ने अपने रास्ते बदल दिए और हमेशा के लिए अलग हो गए।

Read Also: अभिनेता मनोज कुमार ने अपनी डेब्यू फिल्म में 80 वर्षीय आदमी की निभाई थी भूमिका

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

10 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

10 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

10 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

10 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

11 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

11 months ago