वर्ष 1993 में माया नगरी मुंबई में हुए सीरियल बम धमाके के दोषी यूसुफ मेमन की शुक्रवार को महाराष्ट्र की नासिक रोड जेल में मौत हो गई। इस मामले के मुख्य आरोपी टाइगर मेमन का भाई यूसुफ मेनन नासिक रोड जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था। उस पर सीरियल धमाकों की साजिश में शामिल होने का आरोप था। यूसुफ की अचानक मौत की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। आपको बता दें कि एक विशेष टाडा अदालत ने यूसुफ मेमन को साल 2007 में आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई थी। पहले वह मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में बंद था। वर्ष 2018 में उसे नासिक की नासिक रोड जेल में भेजा गया था।
अभी तक मीडिया के जरिए सामने आई जानकारी के अनुसार, यूसुफ मेमन की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आपको बता दें कि साल 1993 में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई एक के बाद हुए 12 बम धमाकों से दहल उठी थी। 12 मार्च के दिन दो घंटे और 10 मिनट के अंदर हुए इन धमाकों में करीब सवा तीन सौ लोग मारे गए थे। इस धमाके में अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम का नाम भी आया था। इसी घटना के बाद दाऊद देश छोड़ कर भाग गया था।
सुरक्षाबलों ने पुलवामा एनकाउंटर में तीन आतंकी किए ढेर, हिजबुल टॉप कमांडर जुगनू भी मारा गया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई सीरियल धमाकों में टाइगर मेमन को भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के साथ विस्फोट की साजिश का असल मास्टरमाइंड बताया गया था। वहीं, यूसुफ मेमन पर आतंकी गतिविधियों के लिए मुंबई में अल-हुसैनी इमारत में अपने फ्लैट और गैराज की अनुमति देने का आरोप था। मुंबई धमाकों के मामले में गिरफ्तार किए गए यूसुफ के एक और भाई याकूब मेमन को साल 2015 में फांसी पर लटकाया गया था।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment