भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संसदीय दल की बैठक में मंगलवार को दो बड़े अहम फैसले लिए गए। इसमें नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने नई दिल्ली स्थित नेहरू संग्रहालय का नाम बदलने का फैसला किया है। जानकारी के अनुसार, अब इसे प्रधानमंत्री संग्रहालय (पीएम म्यूजियम) के नाम से जाना जाएगा। इस म्यूजियम में देश के सभी 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों की यादों को सहेजा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबेडकर जयंती यानि अगले माह 14 अप्रैल को इसका उद्घाटन करेंगे।
बैठक के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों से कहा कि एनडीए सरकार ने 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान को स्वीकार करने के लिए यह कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सभी पीएम के योगदान को मान्यता देना चाहते हैं। पीएम म्यूजियम में सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के कार्यों को दिखाया गया है। वहीं बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने सभी भाजपा सांसदों से कहा कि वे 6 से 14 अप्रैल के बीच सांसद सामाजिक न्याय के लिए जगह-जगह बैठकें करें।
आपको बता दें कि इससे पहले 15 मार्च को भी भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई थी। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पार्टी सांसदों को राजनीति के बारे में कई महत्वपूर्ण बातें बताई थीं। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा था कि वंशवाद की राजनीति लोकतंत्र के लिए खतरनाक है और इसके खिलाफ हमें लड़ना होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी वजह से है कि कई सांसदों के बच्चों को हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में टिकट नहीं मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वंशवाद की राजनीति से लड़ने के लिए भाजपा को संगठन के भीतर इस तरह की प्रथाओं पर लगाम लगानी होगी।
Read Also: एवरेस्ट फतह करने के साथ स्कूबा डाइविंग करने वाली पहली महिला बनी मेघा परमार
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment