Film Mission Mangal Akshay Kumar's first Film in Double Century Club, Breaks Salman Khan's record.
29 दिन पहले रक्षा बंधन और स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘मिशन मंगल’ ने सफ़लता के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। फिल्म ने भारत में 200.16 करोड़ रुपए की कमाई ली है। इसी के साथ यह फिल्म अक्षय कुमार की 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म भी बन गई है। अक्षय पिछले कुछ वर्षों से लगातार हिट फिल्में दे रहे हैं, लेकिन इससे पहले तक उनकी कोई भी फिल्म भारत में दो सौ करोड़ की कमाई नहीं कर पाई थीं। इस फिल्म से उन्होंने एक बार फ़िर साबित कर दिया कि वह बॉलीवुड के असली खिलाड़ी हैं।
फिल्म मिशन मंगल ने देश में 200 करोड़ की कमाई कर अक्षय कुमार को उनके कॅरियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म दी है। फिल्म क्रिटिक्स एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी कमाई के आंकड़े शेयर किए। उन्होंने ट्विट में लिखा, ‘मिशन मंगल ने 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। यह अक्षय कुमार की भारत में पहली डबल सेंचुरी है। मिशन मंगल ने चौथे हफ्ते में शुक्रवार को 73 लाख, शनिवार को 1.40 करोड़, रविवार को 2.10 करोड़, सोमवार 61 लाख, मंगलवार 1.01 करोड़, बुधवार 54 लाख, गुरुवार को 63 लाख कमाए। उन्होंने ट्वटि में बताया, मिशन मंगल ने 3 दिन में 50 करोड़, 5 दिन में 100 करोड़, 11 दिन में 150 करोड़ और 29 दिन में 200 करोड़ रुपए की कमाई की।’
15 अगस्त के दिन रिलीज हुई फिल्म ‘मिशन मंगल’ ने पहले दिन ही कमाई के मामले में रिकॉर्ड बनाया था। स्वतंत्रता दिवस के दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड सलमान खान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ के नाम था। अक्षय कुमार की इस फिल्म ने पहले दिन ही 29.16 करोड़ की कमाई करते हुए सलमान की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ा था। सलमान खान की एक था टाइगर फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 198.78 करोड था, जिसे मिशन मंगल ने 200 करोड़ कमाकर ब्रेक कर दिया है।
Read More: जानिए क्यों हर दूसरी फिल्म में नज़र आ रहे हैं आयुष्मान खुराना
अगर साल 2019 में अब तक भारत में 200 करोड़ रुपए कमाने वाली बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो ‘कबीर सिंह’ 13 दिन, ‘भारत’ 14 दिन, ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ 28 दिन और ‘मिशल मंगल‘ 29 दिन शामिल हैं। बता दें, अक्षय कुमार की 2019 में अभी कई फिल्में रिलीज होनी हैं।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment