टोक्यो ओलंपिक में भारत ने पहले ही दिन सिल्वर मेडल जीतकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है। भारत को मीराबाई चानू ने महिला वेटलिफ्टिंग की 49 किग्रा कैटेगरी में रजत पदक दिलाया है। चानू ने स्नैच में 87 किलोग्राम भार उठाया और क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 115 किलोग्राम का भार सफलतापूर्वक उठाते हुए भारत के लिए मेडल जीता। इस मौके पर उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है।
आपको बता दें कि मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में भारत को ओलंपिक खेलों के इतिहास में दूसरा पदक दिलाया है। इसी के साथ वह भारत की ओर से वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। चानू के पदक जीतने के साथ ही ओलंपिक खेलों के पहले ही दिन भारत पदक तालिका में अपना खाता खोलने में कामयाब रहा। वहीं, इस इवेंट में चीन की जजिहू को गोल्ड मेडल मिला है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारोत्तोलक मीराबाई चानू को ओलंपिक में पदक जीतने पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘टोक्यो ओलंपिक गेम्स में पूरे देश की प्रार्थनाएं और आशाएं भारतीय दल के साथ है। मैं सभी भारतीयों की ओर से आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं। मुझे विश्ववास है कि आप सभी इस गेम में अद्भुत प्रदर्शन करेंगे और ख्याति प्राप्त कर हमारे देश को गौरवान्वित करेंगे।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर भारत की बेटी मीराबाई चानू को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा, ‘इससे अच्छी शुरुआत नहीं हो सकती है। मीराबाई चानू की परफॉर्मेंस से भारत उत्साहित है। वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल के लिए उन्हें बधाई। उनकी सफलता से हर भारतीय को प्रेरणा मिलेगी।’
Read Also: 2032 ओलंपिक खेलों की मेजबानी करेगा ऑस्ट्रेलिया का ब्रिसबेन शहर, IOC ने घोषणा की
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment