भारतीय सेना में शामिल होकर मुल्क की रक्षा करने का जज़्बा केवल पुरूषों में ही नहीं है बल्कि, इस मामले में देश की महिलाएं भी कहीं से पीछे नज़र नहीं आती हैं। देश की खातिर प्राण न्यौछावर कर चुके वीर शहीदों की वीरांगनाएं भी देश सेवा के लिए तत्पर है। इन वीरांगनाओं को अपने पति के शहीद होने का फख्र तो है ही, साथ ही ये खुद भी सेना में शामिल होकर अपना सर्वस्व देश हित में लगा देना चाहती हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक वीरांगना से मिलवाने जा रहे हैं। इनका नाम है गौरी महादिक।
गौरी महादिक शहीद मेजर प्रसाद गणेश महादिक की पत्नी है। मुंबई के रहने वाले 31 वर्षीय मेजर प्रसाद महादिक 30 दिसम्बर, 2017 को भारत-चीन बॉर्डर के निकट तवांग, अरुणाचल प्रदेश में गोला-बारूद के टैंक चेक करने के दौरान अचानक हुए विस्फोट में शहीद हो गए थे। इसके बाद उनकी पत्नी गौरी महादिक ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए इंडियन आर्मी में भर्ती होने का फैसला किया। इसके लिए उन्होंने अच्छी तैयारी के साथ एसएसबी एग्जाम दिया। गौरी महादिक इस परीक्षा में न केवल पास हुई बल्कि उन्होंने टॉप रैंक हासिल कर दिखाई। इस बड़ी सफलता के बाद शहीद मेजर प्रसाद महादिक की पत्नी गौरी महादिक ने कहा कि वह अपने पति को श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय सेना में शामिल होना चाहती हैं।
शहीद मेजर की पत्नी गौरी महादिक ने कहा, ‘पति के शहीद होने के 10 दिन बाद मैं सोच रही थी कि अब मुझे क्या करना चाहिए। फिर मैंने फैसला किया कि मुझे उनके लिए कुछ करना है और मैंने तय किया कि मैं सेना में शामिल होऊंगी। मैं अपने पति की वर्दी और उनके स्टार को पहनूंगी। मैं चेन्नई में ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) में प्रशिक्षण के बाद बतौर लेफ्टिनेंट के रूप में अगले साल सेना में शामिल हो जाउंगी। गौरी ने आगे कहा कि आर्मी में शामिल होकर देश की सेवा करना उनके लिए गर्व की बात होगी। उन्होंने कहा कि उनके पति उन्हें हमेशा खुश और हंसता हुआ देखना चाहते थे। मुझे आर्मी में जाकर जो खुशी मिलेगी वो और किसी चीज़ में नहीं मिलेगी।’
शहीद मेजर की पत्नी गौरी महादिक ने विधवा श्रेणी में एसएसबी एग्जाम क्लियर कर इस अप्रैल में चेन्नई में भारतीय सेना के अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) में शामिल होने के लिए तैयार हैं। वह नियुक्ति से पहले ओटीए में 49 सप्ताह के प्रशिक्षण से गुजरेंगी। गौरी को अब भारतीय सेना में वॉर विडोज के लिए गैर-तकनीकी श्रेणी में लेफ्टिनेंट के रूप में नियुक्त किया जाएगा। गौरी को ओटीए में एक साल का अनिवार्य सैन्य प्रशिक्षण पूरा करने के बाद मार्च 2020 में सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में शामिल किया जाएगा। गौरतलब है कि गौरी ने एसएसबी एग्जाम के दौरान 16 उम्मीदवारों के साथ प्रतिस्पर्धा की और इसमें टॉप कर दिखाया।
गौरी महादिक मई 2017 से मुंबई के वर्ली में एक प्रतिष्ठित कानूनी फर्म के साथ काम कर रही हैं। उन्होंने इंडो-जर्मन चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ भी काम किया है। गौरी के अनुसार, ये एक संयोग ही है कि उनकी ट्रेनिंग वहीं होगी, जहां उनके पति की ट्रेनिंग हुई थी। संयोगवश उन्हें भी वहीं चेस्ट नंबर मिला जो उनके पति को मिला था। अब कंपनी सेक्रेटरी का जॉब छोड़कर गौरी भारतीय सेना में जाने के लिए तैयार हो हैं। उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2017 में 25 वर्षीय गौरी और शहीद मेजर प्रसाद महादिक की शादी को दो साल हो गए थे। मेजर महादिक भारतीय सेना की बिहार रेजिमेंट की 7वीं बटालियन में अधिकारी थे। उनके शहीद हो जाने के बाद उनकी पत्नी गौरी महादिक के सेना में शामिल होेने के जज़्बे की आज देश में हर ओर प्रशंसा हो रही हैं।
Read More: भारतीय वायुसेना ने पाक में आतंकी कैंपों पर बरसाए ‘सुदर्शन’ बम, जानें इस बम का इतिहास
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment