हलचल

राजस्थान विधानसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव का ये रहा परिणाम

हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ राजस्थान की दो सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। 21 अक्टूबर को राजस्थान की मंडावा और खींवसर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे। गुरुवार को जारी हुए परिणामों में इन दोनों सीटों में से एक पर सत्ताधारी कांग्रेस और दूसरी सीट पर आरएलपी-बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। राजस्थान की मंडावा विधानसभा सीट पर कांग्रेस को जीत मिली है, जबकि खींवसर सीट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार ने एक बार फ़िर उपचुनाव में भी बाजी मारी है।

उपचुनाव में रीटा चौधरी को मिली जीत

साल 2018 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में मंडावा सीट से हार का सामना करने वाली पूर्व विधायक रीटा चौधरी ने इस बार उपचुनाव में जीत दर्ज की है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सुशीला सीगड़ को करीब 30 हजार वोटों से हराया है। रीटा को इससे पहले वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नरेन्द्र कुमार से करीब 2500 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था। नरेन्द्र के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर झुंझुनूं सांसद बन जाने से मंडावा विधानसभा सीट खाली हुई थी। इस सीट पर उपचुनाव जीतते हुए कांग्रेस के विधानसभा सदस्यों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, वहीं ​बीजेपी को एक सीट का नुकसान हुआ है। प्रदेश में सत्ता पर आसीन कांग्रेस को उपचुनाव में दो में से एक सीट पर ही जीत मिली है, जबकि बीजेपी ने अपनी एक सीट गंवाई है।

बीजेपी-आरएलडी का खींवसर सीट पर फ़िर कब्ज़ा

नागौर की खींवसर विधानसभा सीट पर बीजेपी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार नारायण बेनीवाल पहली बार विधायक चुनकर आए हैं। साल 2018 के राजस्थान चुनाव में खींवसर सीट पर आरएलपी के हनुमान बेनीवाल 15 हजार से ज्यादा वोटों से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में वे नागौर लोकसभा सीट से बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़े और जीते, जिसके कारण खींवसर सीट रिक्त हो गई थी। इस सीट पर उपचुनाव में बीजेपी-आरएलपी गठबंधन ने हनुमान के भाई नारायण बेनीवाल को अपना उम्मीदवार घोषित किया था। उन्होंने उपचुनाव में जीत दर्ज की है।

Read More: फिल्म डायरेक्टर रेमो डिसूजा को इस वजह से कभी भी गिरफ्तार कर सकती है पुलिस

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार नारायण बेनीवाल ने कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा को उपचुनाव में 4 हजार से ज्यादा वोटों से पराजित किया है। इस तरह खींवसर सीट पर एक बार फ़िर आरएलपी का कब्जा हो गया है। लगातार दो चुनावों में जीत के बाद यह कहा जा सकता है कि खींवसर हनुमान बेनीवाल के दल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का गढ़ बन सकता है। विधानसभा चुनाव में मंडावा और खींवसर दोनों ही सीटें बीजेपी और उसके सहयोगी दल के पास थी। लेकिन अब दो में से एक सीट कांग्रेस के खाते में चली गई है। कांग्रेस ने मंडावा में बड़े अंतर से जीत दर्ज की है।

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

1 year ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

1 year ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

1 year ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

1 year ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

1 year ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

1 year ago