Mamta Banerjee will contest the by-election from her traditional seat Bhawanipur.
हाल ही में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम विधानसभा सीट से मैदान में उतरी थी, जिसमें उन्हें भाजपा के प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी के सामने हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, ममता की पार्टी बड़े बहुमत से एक बार फिर सत्ता में आई और उन्होंने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। सीएम बने रहने के लिए उन्हें छह माह के भीतर विधानसभा में बतौर सदस्य पहुंचना जरूरी है। ऐसे में उन्होंने उपचुनाव के लिए इस बार अपनी परंपरागत सीट को चुना है। इस सीट से हाल में निर्वाचित हुए उनकी पार्टी के एक नेता ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे ममता बनर्जी का विधानसभा पहुंचने का रास्ता साफ हो गया है।
पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट पर हाल ही में निर्वाचित शोभनदेव चटर्जी ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने शुक्रवार, 21 मई को विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी को अपना इस्तीफा सौंपा। उनकी जगह पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उपचुनाव लड़ेंगी। वहीं, टीएमसी एमएलए शोभनदेव चटर्जी के इस्तीफा देने के बाद पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने कहा, ‘मैंने चटर्जी से पूछा कि क्या उन्होंने स्वेच्छा से और बिना किसी दबाव के इस्तीफा दिया है? मैं संतुष्ट हूं और मैंने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।’
पश्चिम बंगाल के विधानसभा स्पीकर को इस्तीफा सौंपने के बाद चटर्जी ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री भवानीपुर से दो बार जीत चुकी हैं। सभी पार्टी नेताओं ने चर्चा की और जब मैंने सुना कि वह यहां से चुनाव लड़ना चाहती हैं, तो मैंने सोचा कि मुझे अपनी सीट छोड़ देनी चाहिए, कोई दबाव नहीं है। किसी और में सरकार चलाने की हिम्मत नहीं है। मैंने उनसे बात की। यह उनकी सीट थी, मैं बस इसकी रक्षा कर रहा था।’
Read: बंगाल विधानसभा चुनाव में जीते भाजपा के दो सांसदों ने विधायक पद से दिया इस्तीफा
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment