Mahima Chaudhry left her studies and stepped into the modeling world, Her debut film was a hit.
बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी को हिंदी फिल्मों की 90 के दशक की बेहतरीन अदाकाराओं में शामिल किया जाता है। वह काफी समय से भले ही फिल्मी पर्दे से दूर हैं, मगर उनकी फैन फॉलोइंग आज भी बरकरार है। महिमा ने अपनी स्कूली पढ़ाई डाउन हिल स्कूल, दार्जीलिंग से पूरी कीं। इसके बाद उन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई लोरेटो कॉलेज, दार्जलिंग से की थी। महिमा चौधरी का असल नाम रितु चौधरी है। आज 13 सितंबर को महिमा चौधरी अपना 50वां जन्मदिन मना रही है। उनका जन्म वर्ष 1973 में पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग में एक जाट परिवार में हुआ था। इस ख़ास अवसर पर जानिए अभिनेत्री महिमा चौधरी के बारे में कुछ अनसुनी बातें…
ग्लैमर वर्ल्ड की चकाचौंध का असर महिमा चौधरी पर भी पड़ा। कॉलेज के दिनों से ही महिमा का रुझान मॉडलिंग की दुनिया में हो गया था। वर्ष 1990 में महिमा ने पढ़ाई छोड़कर मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। इस दौरान उन्होंने कई विज्ञापनों और फैशन शो किए। फिल्म इंडस्ट्री में महिमा को लॉन्च करने का श्रेय सुभाष घई को जाता है। वर्ष 1997 में महिमा ने फिल्म ‘परदेस’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।
उनकी पहली ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए। उनके अपोजिट इस फिल्म में शाहरुख खान थे। फिल्म को मिली जबरदस्त कामयाबी के बाद महिमा वर्ष 1999 में आई ‘दाग दी फायर’ में नजर आईं।महिमा चौधरी फिल्मों में अपने चैलेंजिंग रोल के लिए जानी जाती है। पर्दे पर एकरूपता से बचने के लिए महिमा ने कई तरह के किरदार निभाए। फिल्म ‘लज्जा’, ‘ये तेरा घर ये मेरा घर’, ‘ओम जय जगदीश’, ‘दिल है तुम्हारा’ जैसी फिल्मों में अपनी अभिनय क्षमता का लौहा मनवाया।
वर्ष 2006 में अभिनेत्री महिमा चौधरी की शादी बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से हुई थी। उनकी ये शादी कुछ सालों तक ही टिक सकीं। साल 2013 में दोनों शादी के महज 7 साल बाद अलग हो गए। इस शादी से दोनों की एक बेटी आर्यना चौधरी है। बता दें कि महिमा फिलहाल फिल्मी पर्दे से दूर हैं। महिमा अपनी बेटी के साथ समय बीता रही हैं। वे आखिरी बार फिल्म ‘डार्क चॉकलेट’ में नजर आईं, जो साल 2016 में रिलीज हुई थी।
अभिनेत्री महिमा चौधरी का विवादों से चौली-दामन का साथ रहा है। महिमा विवादों में तब आई जब सुभाष घई के साथ उनके मतभेद की खबर सामने आईं। सब जानते हैं कि महिमा को फिल्मों में सुभाष ने ब्रेक दिया। कहा जाता है कि महिमा और सुभाष के बीच 3 फिल्मों का एक कॉन्ट्रैक्ट हुआ था, जो 5 साल का था। वे 5 साल में सुभाष की 3 फिल्में करेंगी, यदि वे ऐसा नहीं करती हैं तो उन्हें अपनी इनकम का 35 प्रतिशत हिस्सा देना होगा। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद खड़ा हो गया और यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया। महिमा और लिएंडर पेस के अफेयर की चर्चा भी सामने आई थी। महिमा ने टेनिस खिलाड़ी पेस पर धोखा देने का आरोप भी लगाया था।
Read: चौदह साल उम्र में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री साधना ने दो साल बाद ही कर ली थी शादी
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment