महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के लिए शुक्रवार का दिन राहत लेकर आया है। उनकी सीएम कुर्सी पर मंडरा रहा खतरा अब खत्म होता हुआ दिख रहा है। दरअसल, भारतीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में विधान परिषद यानी एमएलसी चुनाव कराने का फैसला किया है। चुनाव आयोग ने विधान परिषद की नौ सीटों पर चुनाव की तिथि 21 मई तय कर दी है। जानकारी के लिए बता दें, इससे पहले ये चुनाव 3 अप्रैल को होने वाले थे लेकिन कोरोना महामारी से उपजे संकट की वजह से इलेक्शन टाल दिए गए थे।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने पिछले साल 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। संविधान के तहत मुख्यमंत्री या मंत्री को शपथ लेने के छह माह के अंदर विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य चुना जाना जरूरी है। ठाकरे अभी तक किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं। इसलिए 28 मई से पहले उनका विधायक बनना जरूरी है। अगर उद्धव ठाकरे विधायक नहीं बनते हैं तो उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना होगा। इसके बाद पुनः सरकार गठन की प्रक्रिया राज्य के गवर्नर के फैसले पर निर्भर करेगी।
हाल में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने राज्य के गर्वनर भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी। इसके बाद राज्यपाल ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर कहा था कि महाराष्ट्र में राजनीतिक स्थिरता के लिए विधान परिषद की रिक्त 9 सीटों के लिए चुनाव की घोषणा की जाए। इन सीटों का कार्यकाल 24 अप्रैल को समाप्त हो गया है। बता दें, केंद्र सरकार ने कोरोना संकट में जारी लॉकडाउन को सरल करने के लिए कई कदम उठाए हैं।
इसी दिशा-निर्देश के तहत केंद्र सरकार से बातचीत कर चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। चूंकि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अभी विधानमंडल के किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं, इसलिए 27 मई से पहले उन्हें विधान परिषद या विधानसभा सदन का सदस्य चुना जाना आवश्यक है।
Read More: मजदूर दिवस पर योगी सरकार ने 30 लाख मजदूरों को दिया तोहफा
हाल में ही सीएम उद्धव ठाकरे ने एमएलसी मनोनीत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की थी। ऐसा कहा जा रहा है कि उद्धव ने पीएम मोदी से कहा था कि देश में कोरोना संकट के बीच राज्य को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है। इस बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने उन्हें इस पर गौर करने का भरोसा दिलाया था।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment