भारतीय के गौरवशाली इतिहास में राजपुताना का अपना एक अलग महत्व रहा है। राजपुताना समाज ने देश को कई रणबांकुरें, योद्धा और वीर दिए जिन्होंने अपने प्राणों की परवाह किए बिना देश की स्वाधीनता की रक्षा अंतिम सांस तक की। आज संपूर्ण भारत इन वीरों के बलिदान को याद कर गर्व महसूस करता है। इन वीरों में वीरभूमि मेवाड़ का अपना एक अलग स्थान है जहां बप्पा रावल, खुमाण प्रथम महाराणा हम्मीर, महाराणा कुम्भा, महाराणा सांगा, उदयसिंह और महाराणा प्रताप जैसे वीरों ने जन्म लिया।
मेवाड़ के महान राजा महाराणा प्रताप का नाम पराक्रम और शौर्य की मिसाल के तौर पर पूरी दुनिया में लिया जाता है। मुगल शासकों की दासता को नकारने वाले इस राजपूत सम्राट ने सबकुछ त्याग कर अपना पूरा जीवन देश के नाम कर दिया। 9 मई को महाराणा प्रताप की 483वीं जयंती है। इस ख़ास अवसर पर जानिए वीर योद्धा प्रताप के बारे में कुछ रोचक बातें…
महाराणा प्रताप का बचपन का नाम कीका था। उन्होंने कुल 11 शादियां की थी, उनसे राणा को 17 बेटे और 5 बेटियां हुईं। राणा के बहादुरी के हर किस्से में उनके घोड़े चेतक का नाम जरूर आता है। ऐसी किवदंतियां हैं कि युद्ध में मुगल सेना के पीछे पड़ने पर चेतक ने राणा को अपनी पीठ पर बैठाकर हजारों फीट लंबे नाले को पार करवाया था। आज भी हल्दी घाटी में राणा की समाधि के पास ही चेतक की समाधि बनी हुई है। कहा जाता है कि महाराणा प्रताप युद्ध में जो भाला उठाते थे, वो 81 किलो का था और वे छाती पर 72 किलो का कवच पहनते थे।
मुगल बादशाह अकबर और महाराणा प्रताप के बीच हुए हल्दीघाटी के युद्ध को आज तक कोई नहीं भूला है। हल्दीघाटी का युद्ध 18 जून, 1576 ईस्वी को हुआ था। हल्दीघाटी के युद्ध के बारे में ऐसा कहा जाता है कि इस युद्ध में न तो अकबर जीता था और न ही राणा हारे थे। हल्दी घाटी के युद्ध के दौरान महाराणा प्रताप की सेना में 20000 सैनिक थे और अकबर की सेना में 85000 सैनिक थे।
सैनिकों की कमी के बावजूद भी महाराणा प्रताप ने आखिरी सांस तक हार स्वीकार नहीं की। आजीवन सीमित संसाधनों और अभाव की जिंदगी जीने वाले महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई, 1540 को राजस्थान के राजसमंद जिले स्थित कुंभलगढ़ किले में हुआ था। उनका वर्ष 1597 में एक हादसे के बाद 19 जनवरी को देहांत हो गया।
Read: रॉकेट का प्रयोग करने वाले दुनिया के पहले शासक थे टीपू सुल्तान
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment