मशहूर अमेरिकन पॉप सिंगर और सॉन्ग राइटर मैडोना ने कोरोना महामारी के बीच एक दिलचस्प खुलासा किया है। उनका Covid-19 यानी कोरोना एंटीबॉडीज टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैडोना ने इंस्टाग्राम के जरिए इस बात की जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा- ‘मैंने टेस्ट करवाया और पता चला कि मुझमें एंटीबॉडीज हैं। इसलिए कल मैं कार में एक लॉन्ग ड्राइव पर निकलने वाली हूं और मैं खिड़कियां नीचे कर लूंगी और मैं कोरोना की हवा में सांस लेने वाली हूं। हां, मुझे उम्मीद है सूरज चमक बिखेर रहा है।’
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एंटीबॉडी टेस्ट के जरिए ये तय किया जाता है कि कोई व्यक्ति कोविड-19 (कोरोना वायरस) के संपर्क में है या नहीं। यानी इससे पता चलता है कि व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है या नहीं। हालांकि एंटीबॉडी, इम्यूनिटी के बराबर मानी जाएगी या नहीं अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है।
कोरोना से लड़ने के लिए साथ आए 85 कलाकार, ‘आई फॉर इंडिया’ कॉन्सर्ट के जरिए जुटाएंगे फंड
गौरतलब है कि अब तक अमेरिकी टीवी होस्ट एंडी कोहेन, ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में काम कर चुकी एक्ट्रेस इंदिरा वर्मा, जेम्स बॉन्ड की फिल्म ‘क्वांटम ऑफ सोलेस’ में काम कर चुकी ओल्गा कुरिलेंको की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। ओल्गा से पहले टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी। बता दें, कोरोना वायरस महामारी से फिल्म, खेल और संगीत की दुनिया से जुड़ी कई हस्तियों की मौत हो चुकी है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment