हलचल

उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कश्मीरी विस्थापितों के लिए लांच की वेबसाइट, ​कश्मीरी पंडितों को मिलेगी ये सुविधा

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को कश्मीरी विस्थापितों के लिए श्रीनगर में एक वेबसाइट लांच की। इस ऑनलाइन पोर्टल पर कश्मीरी विस्थापित अपनी जमीन और अन्य अचल संपत्तियों से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकेंगे। उप-राज्यपाल सिन्हा ने बताया कि पोर्टल का औपचारिक शुभारंभ हो गया है। उन्होंने कहा कि इसे दो सप्ताह पहले एक वेब लिंक के जरिए शुरू किया गया। हमें इस पोर्टल पर अब तक 745 शिकायतें मिल चुकी हैं। सरकार चाहती है कि मातृभूमि पर लौटने के इच्छुक कश्मीरी विस्थापितों का यह सपना साकार किया जाए।

शिकायत पर संबंधित जिला मजिस्ट्रेट करेंगे उचित कार्यवाही

आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस ऑनलाइन पोर्टल के जरिए कश्मीरी विस्थापित अपनी अचल व सामुदायिक संपत्ति से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकेंगे। पोर्टल पर आवेदन करने के बाद एक यूनिक आईडी जेनरेट हो जाएगी। इसके बाद आवेदन उचित कार्यवाही के लिए स्वत: ही संबंधित जिला मजिस्ट्रेट के पास पहुंच जाएगा। इस संबंध में किसी भी जानकारी के लिए राहत एवं पुनर्वास आयुक्त कार्यालय जम्मू से 0191-2586218, 0191-2585458 पर संपर्क किया जा सकता है।

विस्थापितों की ससम्मान घर वापसी को लेकर सरकार प्रतिबद्ध

मालूम हो​ कि सरकार कश्मीरी विस्थापितों की ससम्मान घर वापसी को लेकर अपनी प्रतिबद्धता की कई बात कई बार कह चुकी है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने घाटी में वापसी के इच्छुक परिवारों के लिए पंजीकरण को जरूरी बताते हुए संबंधित विभागों को पंजीकरण व्यवस्था के निर्देश दिए थे। जम्मू समेत देश और विदेशों में बसे कश्मीरी विस्थापित राहत एवं पुनर्वास विभाग के पास ऑनलाइन पंजीकरण भी करवा सकेंगे।

विस्थापित कर्मचारियों के लिए घाटी में बन रहे ट्रांजिट आवास

जानकारी के अनुसार, कश्मीर घाटी के विभिन्न इलाकों में विस्थापित कश्मीरी कर्मचारियों के लिए छह हजार ट्रांजिट आवासों का निर्माण करवाया जा रहा है। एलजी मनोज सिन्हा पहले ही कह चुके हैं कि इन आवासों का निर्माण समय पर पूरा करने की प्रक्रिया के बीच किसी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कुल छह हजार ट्रांजिट आवास में से कुलगाम में 208, बडगाम में 96, गांदरबल, शोपियां, बांदीपोरा, बारामुला, कुपवाड़ा में 1200, जबकि सात अन्य स्थानों पर 2744 आवास तैयार किए जाने हैं। इसके अलावा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत कश्मीरी विस्थापितों की मतदाता सूचियों को दुुरुस्त करने का काम भी शुरू हो चुका है।

भू-राजस्व में देवता के नाम ही रहेगी सम्पत्ति, पुजारी मंदिर का मालिक नहीं हो सकता: सुप्रीम कोर्ट

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

8 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

8 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

8 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

8 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

9 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

9 months ago