देश में कोरोना संकट के समय व लॉकडाउन में फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी स्विगी ने बडा फैसला लिया है और अब यह कंपनी देश के सवा सौ से ज्यादा शहरों में किराने का सामान व आवश्यक वस्तुएं घर तक पहुंचाएगी। इस बात की कंपनी ने सोमवार को घोषणा की है।
लॉकडाउन के दौरान लोगों की समस्या को देखते हुए कंपनी ने अपने ऐप पर ग्राॅसरी टैब शुरू किया है जिस पर जाकर खरीददार किराना या आवश्यक सामान मंगवा सकते हैं। इसके लिए लोग इस टैब पर अपने आसपास के क्षेत्र में उपलब्ध स्टोर से सामान मंगवा पाएंगे। कंपनी ने इसके लिए ऑफलाइन रिटेलर्स से टाइअप कर लिया है।
Read More: जानिये, लॉकडाउन खत्म होने के बाद कौनसी चीजें हो सकती हैं महंगी
कंपनी ने ऑफलाइन रिटेलर्स से टाइअप के साथ ही कई ब्रांड्स व खुदरा विक्रेताओं के साथ भी हाथ मिलाया है जिनमें विशाल मेगा मार्ट,गोदरेज,एचयूएल आदि प्रमुख हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि पिक एंड ड्रॉप सुविधा भी प्रांरभ की गई और इस तरह का यह टैब भविष्य में भी जारी रहेगा।
इसी तरह फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो भी लॉकडाउन में लोगों की मदद के लिए आगे आई है और देश में 80 से ज्यादा शहरों में किराने,राशन सामग्री की घर घर पहुंचाने की सर्विस शुरू कर दी है। इसके लिए कंपनी ने लोकल किराना की दुकानों, एफएमसीजी कंपनियों व विभिन्न स्टार्टअप के साथ हाथ मिलाया है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment