लॉकडाउन 3.0 में छूट मिलने के बाद देश की प्रमुख कैब कंपनी ओला व उबर ने कुछ हिस्सों में अपनी सर्विस शुरू कर दी है लेकिन इसके साथ इन कंपनियों ने राइड संबंधित जरूरी नियम पालना करने के भी लोगों से अपील की है। जानिये इस बारे में विस्तार से-
गौरतलब है कि सरकार ने गत दिनों लॉकडाउन को बढाकर 17 मई तक कर दिया है और इस दौरान पूरे देश को रेड, ग्रीन व ऑरेंज जोन में बांट दिया है लेकिन इन जोन में बांटे गए जिलों में कई तरह की छूट दी गई हैं और सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही ओला और उबर ने सोमवार को अपनी कैब सर्विस ग्रीन और ऑरेंज जोन में देश के कुछ हिस्सों में दुबारा शुरू कर दी है।
अपनी सर्विस पुन: शुरू करने के मामले में उबर ने अपनी वेबसाइट पर एक पोस्ट कर जानकारी दी है कि सोमवार से सर्विस पुन: प्रारंभ हो रही है। साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि इस दौरान साफ सफाई व सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की पालना की जावें और कैब में ड्राइवर के अलावा दो सवारी ही बैठ सकेंगी और सवारियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
Read More: नोएडा में खुले में थूकने पर 500 रुपये जुर्माना और दोबारा थूकने पर 1000 रुपये
ओला ने अपनी वेबसाइट पर जो जानकारी दी है उसके अनुसार अभी दिल्ली,गाजियाबाद,अंबाला,पानीपत,पनवल सहित 100 शहरों में कंपनी ने अपनी सर्विस शुरू कर दी है। ओला कैब्स, बाइक, ऑटो के जरिये सर्विस राइड देगी लेकिन अभी शेयर सर्विस नहीं मिल पाएगी और एक शहर से दूसरे शहर में अभी नहीं जा पाएगी। इधर उबर अपनी वेबसाइट पोस्ट में कहा है कि ड्राइवर की पास वाली सीट पर कोई सवारी नहीं बैठ पाएगी और 65 साल से अधिक उम्र के लोग, गर्भवती महिलाओं व 10 साल से कम उम्र के बच्चे घर पर ही रहें। गौरतलब है कि सरकार ने 17 मई तक लॉकडाउन को बढा दिया है और गृह मंत्रालय ने इस बार कुछ आवश्यक छूटें दी हैं जिसके तहत कैब कंपनियों ने अपनी सर्विस शुरू की हैं।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment