ये हुआ था

बर्थडे: महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ने महज 12 साल उम्र में लगाया था पहला शतक

क्रिकेट में महानतम बल्लेबाजों में से एक सर डॉन ब्रैडमैन की आज 27 अगस्त 114वीं बर्थ एनिवर्सरी है। ब्रैडमैन ऑस्ट्रेलिया महान टेस्ट क्रिकेटर थे। उनकी बल्लेबाजी का औसत लगभग 100 फीसदी (99.94) रहा। टेस्ट में दो तिहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड सबसे पहले ब्रैडमैन ने बनाया था। ब्रैडमैन को उनके टेस्ट क्रिकेट में शानदार उपलब्धियों के लिए याद किया जाता है। सर ब्रैडमैन ने जो मुकाम हासिल किया वहां आज तक कोई नहीं पहुंच पाया है, यहां तक कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी नहीं। इस ख़ास मौके पर जानिए सर डॉन ब्रैडमैन के जीवन के बारे में कुछ रोचक बातें…

न्यू साउथ वेल्स में हुआ था जन्म

दिग्गज क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमैन का जन्म 27 अगस्त, 1908 को ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स स्थित कूटामुंड्रा में हुआ था। उनके पिता जॉर्ज और माता एमिली ब्रैडमैन थीं। उनका पूरा नाम डोनाल्ड जॉर्ज ब्रैडमैन था। ब्रैडमैन को 19 नवम्बर, 2009 को ‘आईसीसी हाल ऑफ फेम’ में शामिल किया गया।

डॉन ब्रैडमैन के टेस्ट क्रिकेट की उपलब्धियां

वैसे तो क्रिकेट में अनेकों तरह के रिकॉर्ड दर्ज है परंतु कुछ रिकॉर्ड सिर्फ कुछ खिलाड़ियों के नाम ही दर्ज है उनमें से एक ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन है। ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरूआत 30 नवम्बर, 1928 को इंग्लैण्ड के खिलाफ खेलकर की थी और उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मुकाबला 18 अगस्त, 1948 को इंग्लैण्ड के खिलाफ ही खेला था। उनका डेब्यू मैच कुछ खास नहीं रहा था क्योंकि वे अपनी पहली पारी में 18 और दूसरी पारी में एक रन ही बना पाए थे। अगर रिकॉर्ड की बात की जाए तो उनके जीवन में खेले 52 टेस्ट मैचों की 80 पारियों में 10 बार नॉट आउट रहते हुए 6996 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में डॉन ब्रैडमैन का सर्वाधिक स्कोर 334 रन है। टेस्ट क्रिकेट में ब्रैडमैन ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान 29 शतक और 13 अर्धशतक बनाए।

यही नहीं ब्रैडमैन ने 234 प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिनमें 338 पारियों में 28067 रन बनाए। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम 117 शतक दर्ज हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 452 रन नाबाद रहा। उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी भी की है जिसमें कुल 160 गेंदें फेंकी थी और 8 विकेट भी लिए थे।

सर ब्रैडमैन ने सिर्फ 22 गेंदों में बना दिया था शतक

टी-20 क्रिकेट के चलते आज क्रिकेट में कई तरह के रिकॉर्ड देखने को मिल जाते हैं। इस फटाफट क्रिकेट की बदौलत भी कई रिकॉर्ड हमने देखे हैं, पर कभी सोचा जब अफरीदी ने 36 गेंदों पर शतक लगाया था तो वे दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज थे, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज एकदिवसीय क्रिकेट में शतक लगाया था जो काफी समय तक बरकरार रहा था। अब टी-20 क्रिकेट की बात करें तो क्रिस गेल ने आईपीएल के दौरान 30 गेंदों में शतक ठोक सभी को हैरान कर दिया था।

कभी गेल से 8 गेंद पहले ही शतक ठोका

लेकिन शायद आप नहीं जानते हैं, सर डॉन ब्रैडमैन ने कभी गेल से 8 गेंद पहले ही शतक ठोक डाला था। बात तब कि है जब एक ओवर में आठ गेंद फेंकनी होती थी। उस समय ब्रैडमैन ने अपना शतक सिर्फ 22 गेंदों में ही बनाया था। यह मैच स्थानीय स्तर का था जिस कारण उनका रिकॉर्ड अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं गिना जाता है। यह मैच ब्लैकहीथ इलेवन और लिथगो इलेवन के बीच ब्लैकहीथ शहर में खेला गया था। इस मैच के लिए ब्रैडमैन और उनके न्यूसाउथ वेल्स जोड़ीदार आस्कर वेडेल ब्लैकहीथ टीम के लिए अतिथि के रूप में खेले थे।

ब्रैडमैन ने पारी के पहले ओवर की आठ गेंदों में 6, 6, 4, 2, 4, 4, 6 और 1 रन का स्कोर करते हुए इसमें कुल 33 रन लिये थे। दूसरे ओवर में स्ट्राइक फिर ब्रैडमैन के पास थी। इस ओवर में उन्होंने 6, 4, 4, 6, 6, 4, 6 और 4 रन का स्कोर करते हुए कुल 40 रन बटोरे यानी 16 गेंदों में ब्रैडमैन 73 रन बना चुके थे।

अंतिम तीन गेंदों पर चौका, चौका और छक्का लगाया

तीसरे ओवर की शुरुआत में बिल ने पहली गेंद पर एक रन लिया। डॉन ब्रैडमैन ने फिर लगातार दो छक्के मारे और फिर अगली गेंद पर एक रन लिया। बिल ने अगली गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक ब्रैडमैन को सौंप दी। उन्होंने अंतिम तीन गेंदों पर चौका, चौका और छक्का लगाया। इस ओवर में 29 रन पड़े, जिसमें 27 रन उनके बल्ले से निकले थे। ब्रैडमैन ने इस तरह 22 गेंदों में शतक जड़ डाला था। उन्होंने ने शतक में दस छक्के और नौ चौके लगाए। ब्रैडमैन ने मैच में कुल 256 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 14 छक्के और 29 चौके शामिल थे। वर्ष 2001 में 25 फरवरी के दिन 92 वर्ष की उम्र सर डॉन ब्रैडमैन ने दुनिया को अलविदा कह दिया था।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ब्रैडमैन का विभिन्न देशों के खिलाफ प्रदर्शन

                        बल्लेबाजी          गेंदबाजी
विपक्षी टीम मैच रन औसत 100/50 उच्चतम स्कोर रन विकेट औसत सर्वश्रेष्ठ (पारी)
इंग्लैण्ड 37 5028 89.78 19/12 334 51 1 51.00 1/23
भारत 5  715 178.75 4/1 201 4
दक्षिण अफ्रीका 5  806 201.50 4/0 299* 2
वेस्ट इंडीज 5  447 74.50 2/0 223 15 1 15.00 1/8
सम्पूर्ण विवरण 52 6996 99.94 29/13 334 72 2 36.00 1/8

Read Also: जोंटी रोड्स को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ एक मैच ने बना दिया था स्टार

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

8 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

8 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

8 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

8 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

8 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

8 months ago