Lata Mangeshkar's condition is better, may be discharged from hospital soon.
पिछले कुछ दिनों से खराब स्वास्थ्य के कारण अस्पताल में भर्ती भारत रत्न लता मंगेशकर की हालत बेहतर होने की जानकारी सामने आई है। सुर साम्राज्ञी लताजी अभी भी आईसीयू में हैं, लेकिन उनकी हालत में लगातार सुधार दिख रहा है। मीडियो ख़बरों की मानें तो गायिका लताजी की अगले हफ्ते तक हॉस्पिटल से छुट्टी हो सकती है, जिसके बाद वे वापस घर आएंगी। बता दें, करीब एक सप्ताह पहले सांस लेने में तकलीफ होने के कारण सुप्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया था। शुरुआत में उनकी हालत काफ़ी नाज़ुक थीं, लेकिन डॉक्टरों की टीम के लगातार किए प्रयासों से अब उनकी तबियत में सुधार दिखने लगा है।
हाल में जब लता मंगेशकर का स्वास्थ्य बिगड़ा और उन्हें ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर रखा गया, इस ख़बर के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री समेत देशभर में उनके लिए दुआओं का दौर शुरु हो गया था। ऐसे में अब लताजी की तबियत बेहतर होने की ख़बर खुश कर देने वाली है। लताजी से मिलने हॉस्पिटल में पहुंचे फिल्म प्रोड्यूसर अनुज गर्ग ने उनके स्वास्थ्य के बारे मे लिखते हुए बताया, ‘लताजी की हालत में काफ़ी सुधार है और उम्मीद भी की जा रही है कि अगले हफ्ते वे ठीक होकर वापस घर आ सकती हैं।
फिल्म निर्माता गर्ग ने 90 वर्षीय गायिका की की देखरेख कर रहे डॉक्टर्स डॉ. समदानी, डॉ. जनार्धन और डॉ. शर्मा का भी धन्यवाद किया। उनसे पहले मनसे प्रमुख राज ठाकरे भी लता मंगेशकर से मिलने अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने बताया था कि लताजी की सेहत पहले से बेहतर है। अगले कुछ दिनों में उन्हें आईसीयू से वॉर्ड में शिफ्ट किया जा सकता है।
बर्थडे स्पेशल: रेसलिंग चैम्पियन बबीता फोगाट राजनीति में नहीं कर पाईं कमाल
मनसे प्रमुख राज ठाकरे अपनी पत्नी शर्मिला ठाकरे के साथ मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे थे। उनका हालचाल लेने के बाद राज ने मीडिया से बातचीत की और कहा उनकी सेहत पहले से बेहतर है और लगातार सुधार दिख रहा है। उम्र और वातावरण के चलते उन्हें संक्रमण की समस्या हुई होगी। उधर, मंगेशकर परिवार की ओर से जारी एक बयान में भी यह कहा गया है कि उनकी सेहत अब पहले से काफ़ी अच्छी है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment