हलचल

सांसद नालियां साफ नहीं करवाता तो आखिर एक सांसद क्या-क्या काम करता है ?

भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती है, चाहे वो माफ ना करने लायक बयान हों या किसी बीमारी का इलाज बताना हों। फिलहाल प्रज्ञा सिंह ठाकुर का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वो लोगों को एक सांसद की सांसदी के बारे में बता रही है, माने कि एक सांसद क्या काम करता है।

पहले कहा क्या वो पढ़िए फिर हम आपको बताते हैं वाकई में एक सांसद क्या काम करता है।

“हम नाली साफ करवाने के लिए सांसद नहीं बने हैं, हम आपका शौचालय साफ करवाने के लिए बिलकुल नहीं बनाए गए हैं, हम जिस काम के लिए बनें हैं वो काम हम ईमानदारी से करेंगे। ये हमारा पहले भी कहना था, आज भी कहना है और आगे भी कहेंगे”।

बात खत्म होते ही चारों तरफ तालियां बज उठी। वैसे देखा जाए तो प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने वो काम बताएं हैं जो एक सांसद को नहीं करने हैं लेकिन करने क्या होते हैं इस बारे में उन्हें पता है या नहीं, इस बारे में कुछ कह नहीं सकते हैं। पर हम आपको बताते हैं क्या काम करता है आपका चुना हुआ सांसद।

एक सांसद के क्या दायित्व होते हैं ?

संविधान के अनुच्छेद 105 के तीसरे सेक्शन के मुताबिक सरकार के तीन अंगों में से सांसद विधायिका का हिस्सा होता है। विधायिका देश के लिए कानून बनाती है। संसद में कानून बनाए जाते हैं, सांसद केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कानूनों पर बहस करते हैं, अपनी राय रखते हैं।

कुछ और काम –

– संविधान में संशोधन के दौरान वोटिंग करना।

– सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के आदेशों पर होने वाली संसदीय चर्चा में शामिल होना।

– महाभियोग प्रक्रिया का इस्तेमाल करना।

– कार्यपालिका के काम को देखना और विभिन्न कमेटियों का हिस्सा होना।

– राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति के चुनाव में वोट डालना।

इसके अलावा सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों की समस्याओं की आवाज संसद में उठा सकता है। किसी भी नई योजना लागू करने के लिए सरकार को अवगत करवा सकता है।

वहीं अपने क्षेत्र में कोई विकास का काम करवाने के लिए एक सांसद को MPLAD स्कीम के तहत हर साल 5 करोड़ रूपए दिए जाते हैं। सांसद अपने क्षेत्र में विकास के काम करवाने के लिए ये पैसे खर्च कर सकता है। सांसद अपने क्षेत्र के डीएम को किसी काम के लिए कहता है जिसके बाद डीएम बजट पास करके काम शुरू करवाता है।

sweta pachori

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

8 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

8 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

8 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

8 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

9 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

9 months ago