Know what is 'RB 01' which would have been written on the back of first Rafale aircraft.
जिस लड़ाकू विमान राफेल की चर्चा भारत में पिछले एक साल से हो रही है, वह जल्द ही भारतीय वायुसेना को मिलने वाला है। पहले राफेल विमान आठ अक्टूबर को आधिकारिक रूप से केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को फ्रांस में सौंपा जाएगा। इंडियन एयरफोर्स को फ्रांस से कुल 36 राफेल लड़ाकू विमान मिलने हैं। एक सबसे रोचक बात यह है कि भारतीय वायुसेना के पहले राफेल विमान के पिछले हिस्से पर ‘RB 01’ लिखा होगा, जो इनदिनों चर्चा में है। आइए जानते हैं इस ‘RB 01’ का क्या मतलब है..
रक्षा सूत्रों के मुताबिक, ‘RB 01’ टेल नंबर अगले भारतीय वायु सेनाध्यक्ष एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया के नाम पर है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान एयर चीफ बीएस धनोआ की सेवानिवृति के बाद एयर मार्शल भदौरिया नए वायुसेना प्रमुख के रूप में 1 अक्टूबर, 2019 को शपथ लेंगे। एयर मार्शल भदौरिया ने भारत के फ्रांस से 36 राफेल फाइटर जेट विमानों की खरीद के लिए बातचीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
Read More: कौन हैं अगले एयरफोर्स चीफ आरकेएस भदौरिया? यहां जानिए उनके बारे में सबकुछ
भारत और फ्रांस के बीच 36 राफेल विमानों का रक्षा सौदा 60 हजार करोड़ रुपए में तय हुआ था। राफेल सौदे के तहत पहले विमान को भारत को जल्द ही सौंपा जाना है। हालांकि, यह विमान अभी करीब सात महीने तक फ्रांस में ही रहेगा। इस दौरान इसका ट्रायल होगा और इसके बाद इसे भारत लाया जाएगा। इसके बाद विमान कंपनी अन्य राफेल विमानों की सप्लाई भारत को करेगी।
एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के पूर्व छात्र रहे हैं। उन्होंने योग्यता के क्रम में पहले स्थान पर रहने के लिए एनडीए में प्रतिष्ठित ‘स्वॉर्ड ऑफ ऑनर’ जीता था। भदौरिया ने जून 1980 में भारतीय वायुसेना की लड़ाकू स्ट्रीम में कमीशन प्राप्त किया था। वे एक प्रायोगिक टेस्ट पायलट, कैट ‘ए’ क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर और पायलट अटैक इंस्ट्रक्टर भी हैं। एयर मार्शल भदौरिया ने रूस में एयर अताशे, एयर स्टाफ के असिस्टेंट चीफ, एनडीए के कमांडेंट, सेंट्रल एयर कमांड पर वरिष्ठ एयर स्टाफ ऑफिसर, डिप्टी चीफ ऑफ दि एयर स्टाफ और दक्षिण एयर कमांड के एयर चीफ ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment